प्रतापपुरा विद्यालय मे शिक्षकों की कमी पर ग्रामीणों अभिभावकों मे रोष

शिक्षक नही लगाने पर बच्चों की टिसी कटाने व तालाबंदी की चेतावनी, अभिभावकों ने दो बच्चों की कटाई टीसी

सूरजपपुरा (शंकर खारोल)16जुलाई
समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे उत्कर्ष विद्यालय मे चयनित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षकों की कमी पर अभिभावकों का विद्यालय से मोहंभग होने लगा। पढाई से चिंतित दो अभिभावकों ने बच्चों की टीसी कटवाई। तो प्रवेशोत्सव के तहत पिछले साल की तुलना मे कक्षा प्रथम मे कम नामांंकन हुआ। शिक्षको कमी को लेकर ग्रामीणो ने विद्यालय पहुचकर आक्रोश जताया। विद्यालय मे शिक्षकों की नियुक्ति नही करने पर टीसी कटवाने व तालाबंदी की चेतावनी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा के विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ उत्कर्ष विद्यालय मे चयन होने पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा पिछले सत्र मे सम्मानित विद्यालय मे शिक्षकों की कमी से बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।विद्यालय मे प्रधानाध्ययापक का पद रिक्त होने से शारिरिक शिक्षक गिरधर सिंह सम्भाल रहे है। इसके अलावा मुकेश कुमार वैष्णव, विजेंदर सिंह शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय मे आठ कक्षाओं मे 129बच्चो पर मात्र तीन शिक्षक होने से अध्यनरत बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावको को सताने लगी।शिक्षकों की कमी से अभिभावकों का मोहभंग होने से कक्षा प्रथम विद्यालय मे प्रवेश दिलाने की बजाय निजी प्राइवेट स्कुलों की ओर रूख करने लगे। प्रवेशोत्सव के तहत पिछले साल विद्यालय मे 27बच्चों ने कक्षा प्रथम मे प्रवेश लिया लेकिन इस बार डोर डोर टू सम्पर्क के बावजूद12बच्चों ने प्रवेश लिया। सोमवार को ग्रामीण व अभिभावक विद्यालय पहुंचे।विद्यालय मे शिक्षकों की कमी पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रमीणों ने विद्यालय मे रिक्त पदो पर नियुक्ति नही होने पर विद्यालय से बच्चों की टिसी कटाने व तालाबंदी कु चेतावनी दी। इस आक्रोशित अभिभावक ने विद्यालय मे अध्यनरत कक्षा छ के कमलेश स्वामी, कक्षा सात मे हनुमान वैष्णव की टिसी कटवाई ।ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक मे शिक्षकों की कमी रोष जताया था। इसके बावजूद अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के शुभारंभ के अवसर विद्यालय पहुंचे ब्लाक शिक्षा अधिकारी मुकेश जैन के समक्ष आक्रोश जताते शिक्षकों की कमी का मामला उठाया । इसके बावजूद शिक्षकों की नियुक्ति नही होने पर ग्रामीणो ने सरवाड प्रधान किशन लाल बैरवा, सरवाड उपखण्ड अधिकारीसूरजसिंह नेगी, सरवाड विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा
को अवगत कराया । इस पर सरवाड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए आदेश जारी करते हुए रामपाली पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सेन को पंचायत सहायक मुकेश शर्मा कोरामपाली विद्यालय से रिलीव करके प्रतापपुरा विद्यालय मे लगाने के लिए 4जुलाई को आदेश जारी किए। विकास अधिकारी के आदेश के बावजूद भी रामपाली पीईईओ मुकेश सेन ने रिलीव नही किया। सोमवार को विद्यालय मे शिक्षक को की कमी पर अभिभावको व ग्रामीणों ने रोष जताते हुए विद्यालय मे शिक्षकों नही लगाने पर विद्यालय से बच्चो की टिसी कटवाने व तालाबन्दी करने की चेतावनी दी।

error: Content is protected !!