पुष्कर में एडीए की बड़ी कार्यवाही

भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की 60 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमियो से मुक्त करवाई •••*

*किसी भी कीमत पर अतिक्रमणकारियों को बख्शा नही जाएगा , आगे भी जारी रहेंगी कार्यवाही – शिव शंकर हेड़ा ••••*

अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुष्कर स्थित जलदाय विभाग के पीछे गनाहेड़ा गावँ से लगती हुई लगभग 60 बीघा सरकारी जमीन मुक्त करवा ली । सुबह से ही भारी पुलिस जाप्ते और एडीए सहित पुष्कर हल्के के सभी प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शुरू हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान शुरुआत में अतिक्रमियों के साथ समझाइश करने में दिक्कत आई । परंतु जब अतिक्रमी अपने कब्जे वाली जगह से हटने को तैयार नही हुए तब एडीए के उपायुक्त अशोक कुमार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार की अगुवाई में सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें खदेड़कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की । हालांकि कालबेलिया, नटों, और भोपा जाती के लोगों की इस अवैध बस्ती को बचाये रखने के लिए बीजेपी के जिला परिषद सदस्य मदनसिंह रावत, मोहनसिंह रावत , गनाहेड़ा सरपंच पति ज्ञानचंद मेघवंशी ने वोट बैंक के चलते विरोध भी किया , जिसे अधिकारियों ने नजर अंदाज कर दिया ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज हुई कार्यवाही के तहत एडीए के अधिकारियों ने लगभग 60 बीघा जमीन पर बने मकान , कच्ची झोपड़ियां और कांटो की बाड़ को हटाकर अपने कब्जे में लिया है । इस दौरान पुष्कर एसडीएम विष्णु कुमार गोयल , डीएसपी ग्रामीण राजेश वर्मा , तहसीलदार विमलेंद्र राणावत , पुष्कर थाना प्रभारी महावीर शर्मा , सहित आसपास के ग्रामीण थानों का पुलिस जाप्ते सहित भारी तादात में सुरक्षा कर्मी मौजूद थे । अनुमान के मुताबिक इस जमीन की कीमत 45 से 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है । पुष्कर के इतिहास में अतिक्रमण हटाने की ऐसी कार्यवाही पहली बार हुई है जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे है ।

*अतिक्रमियों को बख्शा नही जाएगा , जारी रहेगा अभियान – हेड़ा ••••*
एडीए के चेयरमेन शिव शंकर हेड़ा ने पॉवर ऑफ नेशन से बातचीत करते हुए बताया कि उनके अधिकारियों की कार्य कुशलता के चलते 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की जमीन बगैर किसी दिक्कत के मुक्त करवा ली गई है । एडीए के अधिकारी ऐसी और भी जमीनों को चिन्हित करने में जुटे है जिन पर लोगो ने अवैध अतिक्रमण करके कब्जा कर लिया है । अब जल्द ही ऐसी ही कार्यवाही अन्य जगह पर भी की जाएगी ताकि सरकार की जमीनों को वापस मुक्त करवाया जा सके । एडीए का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

*बड़ा सवाल पुष्कर में कब होगी ऐसी कार्यवाही •••*
पुष्कर पालिका क्षेत्र में भी बीते कुछ सालों में चारो तरफ करोड़ों रुपयों की बेशकीमती जमीनों पर अतिक्रमण किया जा चुका है । जिसे जहां जगह नजर आ रही है वो वही अपने डेरे तंबू गाड़कर कब्जा करने में जुटा है । यहां चाहे बजरंग कॉलोनी हो या नाला क्षेत्र , खेल मैदान हो या अन्य कई इलाके , हर तरफ अतिक्रमण की भरमार है । कभी कभार कार्यवाही के नाम पर छोटी मोटी दीवारे या कच्ची झोपड़ियां हटा दी जाती है जो कुछ समय बाद फ़िर बन जाती है । हम कह सकते है कि प्रशासनिक शिथिलता के चलते अतिक्रमियों पर कभी भी इस तरह की बड़ी कार्यवाही नही की गई । यही वजह है कि ऐसे लोगो के हौसलें बुलंद है और लगातार कब्जे किये जाने का सिलसिला जारी है ।

*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ नेशन*
*मो 9828171060*
Facebook:- Rakesh bhatt

error: Content is protected !!