मुख्यमंत्री बजट घोषणा के काम समय पर पूरा करें अधिकारी

अजमेर, 23 जुलाई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण गर्ग ने सभी विभागों को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की बजट घोषणाओं से संबंधित काम तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री स्तर पर इन कामों की समीक्षा की जाएगी। विभाग अलर्ट रहें तथा जल्द से जल्द काम करवाएं ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर आरती डोगरा के निर्देश पर जिला परिषद के सीईओ श्री अरुण गर्ग ने आज विभिन्न विभागों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को लाभ एवं राहत पहुंचाने के लिए बजट घोषणाओं के माध्यम से करोड़ों रुपए के कामों की स्वीकृति दी है। विभाग यथाशीघ्र इन कामों को पूरा करें ताकि लोगों को इनका लाभ मिल सके। विभाग इन कामों को पूर्ण करने में तत्परता बरतें।
श्री गर्ग ने पशु पालन विभाग द्वारा सरवाड़ में बनवाई जाने वाली नंदी गौशाला के कामों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस कार्य को तय समय सीमा में करें। उन्होंने पुरातत्व विभाग से चर्चा करते हुए कहा कि मदारगेट एवं अन्य ऎतिहासिक दरवाजों का जीर्णोद्धार कार्य जल्द कराया जाए। विभाग ने जानकारी दी कि अजमेर के किले का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया गया है। फिल्म लाइब्रेरी का काम भी कुछ ही दिनों में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने महिला आईटीआई में स्मार्ट क्लासरूम, पॉलिटेक्निक कॉलेज में मॉडल कैरियर काउंसलिंग सेंटर, स्थानीय निकाय विभाग द्वारा तैयार करवाए जा रहे अम्बेडकर भवन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा तैयार करवाए जाने वाले स्वास्थ्य केंद्र तथा मेडिकल कॉलेज द्वारा करवो जाने वाले कामों की भी जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि कामों को यथाशीघ्र पूरा कर लिया जाए।
श्री गर्ग ने जलदाय विभाग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 हैंडपम्पों की स्वीकृति, गांवों में ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक सडकें, विधानसभा क्षेत्रों में 15 किमी नई सडक, आरएसआरडीसी के माध्यम से कराए जाने वाले काम, अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पुष्कर घाटी में टनल का काम, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग पीताम्बर की गाल, किशनगढ़ द्वारा , सरवाड़ में बगवान गोपीनाथ मंदिर, सलेमाबाद में निम्बार्क सम्प्रदाय की पैनोरमा, स्मार्ट साइंस लैब, अजमेर में 24 घंटें में जलापूर्ति, एलीवेटेड रोड, ब्यावर में ब्लड बैंक सहित अन्य कामों की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने विभागों को निर्देश दिए कि यह सभी काम राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन पर पूरी गंभीरता से काम किया जाए। विभाग जितनी जल्दी काम पूरा करवाएंगे, उतना जल्दी आमजन को इन कामों का लाभ मिल सकेगा।

मौसमी बीमारियों पर अंकुश के लिए अलर्ट रहे विभाग
जिला परिषद के सीईओ श्री अरुण गर्ग ने आज साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के कामकाज की जानकारी लेकर गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तैयारी पूरी रखे। गंदा पानी जमा होने से मच्छर बढ़ जाते हैं। विभाग इनसे संबंधित दवा व छिडकाव आदि की व्यवस्था करे। अस्पतालों में चिकित्सा स्टाफ की उपलब्धता एवं दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा मरीजों को लाभान्वित किया जाए।
उन्होंने कहा कि पानी एवं बिजली विभाग भी बरसात के मद्देनजर अपनी तैयारी पूरी रखें। विद्युत विभाग लाइनों के फाल्ट की समय -समय पर जानकारी ले ताकि किसी भी तरह की जनहानि एवं पशुहानि से बचा जा सके। जलदाय विभाग यह तय करे कि लाइन टूटी होने से कहीं दूषित पानी सप्लाई ना हो जाए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी बिजली की आपूर्ति पर्याप्त रखी जाए। उन्होंने भामाशाह योजना, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा योजना, महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, ग्रामीण व शहरी गौरव पथ, अन्नपूर्णा दूध योजना, महिला एवं बाल विकास, पशुधन बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं की जानकारी लेकर विभागों को कामकाज में गति लाने के निर्देश दिए।
श्री गर्ग ने इससे पहले जिले में बीस सूत्रीय कार्यक्रम की भी समीक्षा कर विभागों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में स्थानीय निकाय विभाग के उप निदेशक श्री किशोर कुमार, रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, कृषि विभाग के उप निदेशक श्री वी.के. शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के श्री जयप्रकाश, सांख्यिकी विभाग की श्रीमती पुष्पा सिंह, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी, संग्रहालय अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी, श्री कपिल माथुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

श्रीनगर में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 31 को
अजमेर, 23 जुलाई । जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 31 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक श्रीनगर पंचायत समिति के सभा भवन में औद्योगिक विकास हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में उद्योग विभाग से जुड़े सभी विभाग, उपक्रमों यथा उद्योग विभाग, एमसएमई विकास संस्थान जयपुर, राजस्थान वित्त निगम, रीको लिमिटेड, खादी बोर्ड वाणिज्यिक बैंक, औद्योगिक संघ, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं पोलोटेक्निक कॉलेज के अधिकारी समिम्मलित होंगे।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि शिविर में मौके पर ही उद्यमियों को अपेक्षित सहायता एवं सुविधा यथा एमएसएमई एक्ट 2006 के अन्तर्गत यूएएम की जानकारी, हस्तशिल्प परिचय पत्र, हस्तशिल्प बाजार सहायता योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना अन्तर्गत ऋण आवेदन पत्र तैयार कराने एवं ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता कर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। युवा उद्यमी, शिक्षित बेरोजगार एवं दस्तकार औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर में भाग लेकर मौके का फायदा उठा सकते हैं। अभ्यर्थियों कोे अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे – भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक की प्रति, अंकतालिका आदि साथ लेकर आना होगा। जिससे मौके पर ऑनलाइन आवेदन पत्र तैयार किए जा सकें।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर, 23 जुलाई । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 131, श्रीनगर में 94.5, गेगल में 86, पुष्कर में 248, गोविन्दगढ़ में 144, नसीराबाद में 161, पीसांगन में 288.10, मांगलियावास में 177, किशनगढ़ में 112, बांदरसिदरी में 58, रूपनगढ़ में 195, अराई में 286, ब्यावर में 301 एम.एम. वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 247, टॉटगढ़ में 160, सरवाड़ में 236, केकड़ी में 222.7, सावर में 122.8, भिनाय में 300, मसूदा में 108, बिजयनगर में 263, नारायणसागर में 250 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 191.72 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।

जिला पुलिस ने जारी किया अलर्ट, लावारिस वस्तुओं को ना लगाएं हाथ
अजमेर, 23 जुलाई। आगामी दिनों में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह, वर्तमान में आंतकवादी गतिविधियों एवं बम विस्फोट आदि घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए जिला पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2018, पर समस्त आम जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी लावारिस वस्तु या ब्रीफकेस इत्यादि को न छुयें। यदि ऎसी कोई संदिग्ध वस्तु या कोई संदिग्ध व्यक्ति के बारे में आपको जानकारी मिलती है तो निकटतम पुलिस थानें या पुलिस नियन्तर््ण कक्ष अजमेर (0145-2629166, 2621349 100, 1090) पर अविलम्ब सूचित करें।

error: Content is protected !!