रेलवे अस्पताल में पहली बार दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी का ऑपरेशन

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के निर्देशन में रेलवे अस्पताल अजमेर लगातार नई इसी कड़ी में रेलवे अस्पताल अजमेर में पहली बार दूरबीन द्वारा एक महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया है| उक्त महिला मरीज बच्चेदानी में गांठ एवं अत्यधिक मासिक धर्म की तकलीफ के साथ रेलवे अस्पताल में भर्ती हुई थी | चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन आधुनिक दूरबीन पद्धति(TLH) द्वारा करना डॉक्टर मुकेश बागड़ी (डी एम ओ सर्जन) एवं डॉ प्रिया गर्ग (एनेस्थेटिक) की टीम ने टोटल लेप्रोस्कोपिक विधि से सफलतापूर्वक यह जटिल ऑपरेशन किया | सामान्य चीरा लगाकर ऑपरेशन करने की तुलना में दूरबीन डी एस मीणा एवं समस्त ओ टी स्टाफ ने सहयोग किया| मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी के मिश्रा व अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री पी सी मीना ने रेलवे अस्पताल की इस टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी और महिला के अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है|

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!