मानव रहित समपार फाटकों पर विशेष संरक्षा अभियान

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मारवाड़ -मावली जं खंड में मानव रहित समपारों पे होने वाली दुघटनाओं को रोकने के लिए एवं सड़क उपयोगकर्ता जो इन समपारों को रोज़ पार करते हैं उनके जीवन को बचाने के लिए दिनांक 13-08-18 एक विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है|
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के दिशा निर्देशानुसार जारी इस संरक्षा अभियान के दौरान रेलवे के संरक्षा,सुरक्षा, परिचालन, इंजीनियरिंग, विभाग के रेलकर्मी व् स्कॉउट गाइड व् मंडल की सांस्कृतिक टीम के द्वारा सड़क उपयोगकर्ताओं को मोटर व्हीकल एक्ट 1988 धारा 131–प्रत्येक वाहन चालक मानव रहित रेलवे क्रासिंग आने पर अपने वाहन को निश्चित ही रोकेगा, वाहन चालक स्यंव उतरकर अथवा अपने सहायक संवाहक सहयात्री को मानव रहित रेलवे क्रासिंग तक पैदल भेज कर यह सुनिश्चित करेगा कि दोनो ओरे से कोई गाड़ी अथवा ट्राली तो नहीं आ रही है उसके पश्चात ही वह वाहन को मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पार ले जायेगा तथा रेलवे एक्ट की धारा 161- – मानव रहित सम्पर्क फाटक पर किसी भी वाहन चलने वाले या उसे ले जा रहे व्यक्ति द्वारा सावधानी बरतने पर एक वर्ष तक के कारावास का प्रावधान है, के सन्दर्भ में जागरूक करेगा किया जा रहा है |
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री के एल मीणा व संरक्षा विभाग की टीम द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है जिसके अंतर्गत इस विशेष संरक्षा अभियान में मंडल की टीम मेगा माइक के माध्यम से उद्घोषणा करके, पर्चे बाँट कर पैम्फलेट चिपका कर स्काउट रैल्ली निकाल कर या सांस्कृतिक टीम नुक्कड़ नाटक का मंचन समपारों के निकटवर्ती क्षेत्रो में कर मानव रहित समपारों पर होने वाली दुघटनाओं को टाला जा सकेगा व् सड़क उपयोग कर्ताओं का जीवन बचाया जा सकेगा|

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!