गुन्दाली मे ठेकेदार ने नाले की ली सुध

समीपवर्ती ग्राम गुन्दाली मे नाले मे चुनवाई गया बिजली खम्भा।फोटो-शंकर खारोल।
सूरजपपुरा (शंकरखारोल) 26जुलाई
समीपवर्ती ग्राम गुन्दाली में ठेकेदार ने लापरवाही करते हुए नाले का कार्य अधूरा छोडकर बंद करने से नाले की खुदाई से बिजली खम्भे के कमजोर होने से कभी भी गिरने की आशंका बनी हुई थी। ग्रामीणों के आक्रोश की खबर मिडिया मे आने के बाद हरकत मे आए ठेकेदार ने निर्माण कार्य शुरू किया। ठेकेदार ने बिजली खंम्भे को नाले मे चुनवा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुन्दाली झोपडा मे ग्राम पंचायत रामपाली द्वारा नाला निर्माण कार्य किया जा रहा था। ठेकेदार ने लापरवाही करते हुए कई दिनों से निर्माण कार्य बंद कर दिया। किशन प्रजापत के मकान के सामने नाले की नींव खुदाई करके निर्माण नही करने से बिजली खम्भे के कमजोर होने बारिश के दौर मे गिरने की आशंका बनी हुई थी।अधूरा निर्माण कार्य करने से निर्माण सामग्री पत्थर,रेत,सडक पर बिखरी पडी होने से ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था । ग्रामीणों ने आक्रोश जताया ।ठेकेदार ने कारीगर व मजदूर भेजकर निर्माण शुरू करवाया। बिजली खम्भे को नाले मे चुनवाई करवा दी गई। लेकिन शंकर माली के घर के पास फिर से नाले को अधूरा छोड दिया।ग्रामीणों ने नाले को पूर्ण करके नाले के पानी की निकासी करने व नाले को ढकने की मांग की।

error: Content is protected !!