‘स्वस्थ अजमेर’ कार्यक्रम आनासागर चौपाटी , रीजनल कॉलेज के सामने

रविवार दिनांक 29-7-18 को ‘स्वस्थ अजमेर’ कार्यक्रम आनासागर चौपाटी , रीजनल कॉलेज के सामने आयोजित किया गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर की विभिन्न संस्थाओं व संगठन समेत कई ग्रूप्स ने इसे सामूहिक रूप से आयोजित किया ।
फ़िट्नेस जिम के परीक्षित राठौड़ व जन्मजय राठौड़ ने ऐरोबिक्स , जुम्बा व बोकवा व संजय ऐरोबिक्स व डान्स स्टुडियो के संजय मेहरा ने पंजाबी भांगड़ा पर अजमेरवासियों का workout करवाया ।
ब्रह्मकुमारी राजयोग सेंटर द्वारा ध्यान व पतंजलि व आयुष लेडीज़ जिम द्वारा योग करवाया गया ।
अजमेर ताईक्वांडो संघ के प्रदीप वर्मा द्वारा सेल्फ़ डिफ़ेन्स के गुर सिखाए गए ।
लायंस क्लब शौर्य द्वारा सतोलिया व रस्सी कूद , एम पी नानिकराम एंड कम्पनी द्वारा स्लो साइकल रेस व सोफिया गर्ल्ज़ कॉलेज द्वारा मूजिकल चेयर रेस करवाई गयी ।
कार्यक्रम का आकर्षण रहा ऑल इन वन योग केंद्र द्वारा नन्हें नन्हें बच्चों की स्केटिंग रेस ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में माय एफएम के आर जे दक्ष , सिविल डिफ़ेन्स अजमेर , केयर टेकर्ज़ एसोसिएशन एवं एथिलॉन ग्रूप का विशेष योगदान रहा ।
अजमेर के स्थानीय किशोर रक्षित शर्मा ने सभी उपस्थित अजमेरवासियों को मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी की बारीकियाँ समझाईं ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अनिता भार्गव , मीना त्यागी , विमला नागरानी , प्रमिला राठौड़ ,संजय टाक , जगदीश विजयवर्गीय ,प्रदीप अग्रवाल , रोहित छीपा , अंकुर मित्तल , आशीष गोयल , लोकेश मिश्रा , सीमा शर्मा , नितिन जैन , रॉबिन जैन , आकांशा शर्मा , रेखा जैन , ललित नागरानी , श्वेता शर्मा आदि का सहयोग रहा ।

error: Content is protected !!