विकास के लिए भा ज पा का कोई विकल्प नही-सारस्वत

केकड़ी
भारतीय जनता पार्टी केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की बेठक आज कटारिया ग्रीन में सम्पन्न हुई,बेठक में भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारश्वत, संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम,पूर्व विधायक व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल लाल धोबी,केकड़ी विस्तारक राजेश कुमार,अजमेर देहात जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल,केकड़ी पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी, सरवाड़ पंचायत समिति प्रधान किशन लाल बेरवा,केकड़ी नगरपालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व सरवाड़ पालिकाध्यक्ष विजय लड्ढा,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल,जिला मंत्री सत्यनारायण चोधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद अजमेरा,केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,ब्रम्हाणी माता मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र सुवालका,गणेशचोकी मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप गुजर,बावन माता मण्डल अध्यक्ष धनराज टेलर,बजरंग मण्डल अध्यक्ष हगामी लाल जाट,वीर सावरकर मण्डल अध्यक्ष होनहार सिंह,सरवाड़ मण्डल अध्यक्ष बालू राम पटेल मंचाशीन थे।
बेठक को सम्बोधित करते हिये संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारतीय जनतापार्टी की दोनों सरकारों ने गांव गरीब किसान सभी के हिट में अनेक योजनाएं चलाई जिसका लाभ सीधे लाभार्थी को को मिला किसानों के लिए फसल बीमा योजना,फसल का लाभकारी समर्थन मूल्य,सभी तरह की सब्सिडी सीधे खातों में आपदा राहत के नियम बदलकर कम खराबे पर भी फसल का मुआवजा,,ग्रामीण क्षेत्रों मे भी निशुल्क गेश कनेक्शन जैसे फैसले आजाद भारत मे पहली बार हुए तो मोदी राज में हुए गरीबो का लाखो रुपये का निशुल्क इलाज हुआ तो वसुंधरा नई के द्वारा चालू की गई भामाशाह योजना में,यही नही आजादी के बाद जितने सीनियर स्कूल क्षेत्र में खुले उतने भाजपा के पांच वर्षों में खुले 35 करोड़ की लागत से विद्यालयों में कमरों का निर्माण हुआ गत पांच वर्षों की तुलना में 10 गुना अधिक सड़को के कार्य हुए,पशु चिकित्सालय,प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पेयजल योजना हो या विद्युतीकरण केंद्र हर क्षेत्र में रिकार्ड कार्य हुए है जिनकी तुलना पिछले पांच वर्षों के शासनकाल से कार्यकर्ता करके जवाब दे सकते है हमने झूटी घोषणाएं नही करके धरातल पर कार्य किया है और अगले शासन काल मे क्षेत्र में ओर शेष बचे हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे,अब चुनाव का आगाज हो गया है और हम विकाज़ के कार्यो को लेकर जनता के बीच जाएंगे हमारी मुख्यमंत्री राजस्थान गौरव यात्रा का शुभारम्भ अगस्त में करेंगी व सौभाग्य से इसका समापन हमारे ज़िलें में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में होगा इस यात्रा की ऐयारी हेतु कार्यकर्ता जुट जाएं,देहात जिलाध्यक्ष प्रो बीपी सारश्वत ने कहा कि आज विपक्ष के पास न कोई नेता है ना नीति है बस एक ही नारा नरेंद्र मोदी हटाओ इसके लिए जानी दुश्मन भी बिना सिद्धांतो के एक जाजम पर बैठे है जिनका कोई एजेंडा नही है और लोकतांत्रिक मर्यादा का हनन करते हुए संसद में तार्किक बहस के स्थान पर वट दिनों एक टीवी स्टार की तर्ज पर संसद में आचरण करते है राजस्थान में भाजपा ने अपनी 2013 की सुराज संकल्प यात्रा कर दौरान के संकल्प पत्र के लगभग 94 प्रतिशत कार्य पूर्ण करके अपना वायदा निभाया है पर विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही कोई नेता नही बस झाँसेबाजी है भर्गीय जनता पार्टी की स्पष्ट घोषणा है कि वसुंधरा जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे व वे ही मुख्यमंत्री की प्रत्याशी होगी जबकि कांग्रेस कहती है कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे ओर रोज अखबारों के माध्यम से जाहिर होता है की इनके नेता आपस मे ही बिखरे हुए है एकमत नही है ऐसे लोगो को जनता भी जवाब देगी अतः कार्यकर्ता बन्धु अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और जो लक्ष दिए जाएं उन्हें हासिल करें, जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल ने उच्च नेतृत्व द्वारा दिये गए निर्देशों से कार्यकर्गो को अवगत करवाते हुए उनकी भावना जानी,प्रधान पूजा सनी ने भाजपा राज में चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओ को इनका प्रचार करने का आव्हान किया,नगरपालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने विधायक शत्रुघ्न गौतम के निर्देशन में केकड़ी शहर में हुए रिकार्ड विकास कार्यो का ब्यौरा देते हुए पुनः केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम को टिकट दिलाकर विजयी बनाने व राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का आव्हान किया,बेठक को सरवाड़ प्रधान किशन लाल ,नगरपालिकाध्यक्ष विजय लड्ढा,केकड़ी विस्तारक राजेश कुमार,जिला मंत्री सत्यनारायण चोधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष ,केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,,गणेशचोकी मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप गुजर,बावन माता मण्डल अध्यक्ष धनराज टेलर,बजरंग मण्डल अध्यक्ष हगामी लाल जाट,वीर सावरकर मण्डल अध्यक्ष होनहार सिंह के भी सम्बोधित करते हुए कार्यकर्ताओ से अब केवल चुनाव में जुट जाने का आव्हान किया,उपाध्यक्ष रामदेव माली ने आभार व्यक्त किया,प्रारम्भ में अतिथियों ने मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,सातो मण्डल के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया,
बेठक में महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष पूनम कंवर,महिला मोर्चा देहात मण्डल अध्यक्ष दमयंती जोशी,पूर्व पालिकाध्यक्ष किशनलाल डसानिया,मण्डल उपाध्यक्ष रामकिशन गुर्जर,मन्यरी गोलाल पारीक,रफीक मंसूरी,रामपाल चौहान विनोद विजय,अमराव सिंह,दिनेश वैष्णव कमल सांखला,रशीद शेख घनश्याम वैष्णव,सत्यनारायण माली ,पप्पू माली,पार्षद ज्ञानप्रकाश राठी,अर्जुन सिंह,धनराज कच्छावा,सुरेश चोधरी,लोकेश साहू,राजेन्द्र विनायका,ब्रम्हाणी माता मण्डल महामंत्री सत्यनारायण गुजर रायचन्द बागड़ी,नरेंद्र पारीक,गणेश चौकी महामंत्री कन्हैया लाल विजय,महेश शर्मा,सीताराम कुमावतं,कालू फौजी,रामेश्वर गोस्वामी,सरवाड़ पूर्व चेयरमैन दुर्गा लाल माली,नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय पारीक,प्यारेलाल खिंची,रामेश्वर गोस्वामी,महेश बोयत,सेवाराम मीणा,गणेश शर्मा,गिरधारी चोधरी, सहित कई जनप्रतिनिधि,मण्डल की कार्यकारिणी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे,बेठक का संचालन महामंत्री अनिल राठी ने किया।

error: Content is protected !!