अजमेर लेखिका सर्जन मंच की मुंशी प्रेमचंद संगोष्ठी व पुरस्कार वितरण

दयानंद बाल सदन की बालिकाओं से लिखवाएं गए ‘मेरी आकांक्षा’ पर प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः सोनिया आर्य कक्षा 8, प्रीति आर्य कक्षा 10, नेहा आर्य कक्षा 11.
सभी सांत्वना पुरस्कार हेतु मुंशी प्रेमचंद जयंती पर शाम 5:00 बजे संगोष्ठी का आयोजन किया गया|
सदन की बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में अपने जीवन के कुछ विशेष अनुभव और इच्छाएं लेकर सांझा की
अन्य बालिकाओं ने भी अपने स्तर पर अपनी आकांक्षाओं को कागज पर इस तरह लिखा कि पढ़ते समय मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास ‘निर्मला’ एवं ‘गबन’ कि यकायक याद हो उठी|
इस मौके पर एक क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सदन की बालिकाओं ने मुंशी प्रेमचंद पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए|
संयोजिका मधु खंडेलवाल ने बताया कि इस पुरस्कार वितरण में शहर की गणमान्य हस्तियां लेखिकाएं पर अन्य प्रवचन ने हिस्सा लिया|
कार्यक्रम में डॉ रसिका महर्षि दृष्टि रॉय डॉक्टर छाया शर्मा डॉक्टर भारतीय प्रकाश कविता अग्रवाल लवीना परिहार सुनीता तवर भारती श्रीवास्तव चंद्र नंदिनी अरुणा माथुर अंजू चेतना ध्वनि मिश्रा डॉ दीप्ति डॉ प्रीति कमला गोपलानी शमा काकड़े सभा खान संगीता योगिनी बहन ने हिस्सा लिया
अंत में मंच की सभी सदस्यों ने बालिकाओं से विचार विमर्श किया तथा पढ़ने और लिखने की रूचि को जागृत करने के लिए प्रेरित किया|

error: Content is protected !!