स्वतंत्रता दिवस आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न

केकड़ी
प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी स्वतन्त्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाने हेतु उपखण्ड कार्यालय के निर्देषानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में प्रधानाचार्य अषोक कुमार सिंहल की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। कार्यक्रम प्रभारी बिरदीचन्द वैष्णव ने दिनांक 26.07.2018 को उपखण्ड कार्यालय केकड़ी में आयोजित बैठक में स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों के सन्दर्भ में लिये गये निर्णयो की जानकारी दी।
प्रधानाचार्य अशोक सिंघल ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में 08.30 बजे तक ध्वजारोहण करने, मुख्य समारोह में ध्वजारोहण 09.15 बजे किये जाने,कार्मिक सम्मान हेतु प्रस्ताव उपखण्ड कार्यालय तथा शैक्षिक व अन्य प्रतिभाओं के सम्मान हेतु नाम राउमावि केकड़ी को 10.08.2018 तक भिजवाने, मिठाई हेतु सूचना दिनांक 08 अगस्त 2018 तक नगर पालिका को देने, स्वतन्त्रता दिवस के अवसर सास्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व संध्या 14.08.2018 को नगर पालिका में आयोजित करने तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के चयन हेतु ट्रायल दिनांक11.08.2018 को राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में समय 12.15 बजे आयोजित करने की सूचना दी गई है। बैठक में रामबाबू सोनी, सीताराम चौधरी, महावीर मेघवंषी, सुरेन्द्र, कैलाष शर्मा,हेमराज जेतवाल ने अपने विचार प्रकट किये। राष्ट्रीय कार्यक्रम की इस बैठक में उपस्थित नही होने वाले विद्यालयों के नाम उपखण्ड कार्यालय को भिजवा दिये गये, व्यायाम प्रदर्षन व मार्च पास्ट का अभ्यास 07 अगस्त से पटेल मैदान पर प्रारम्भ होगा।

error: Content is protected !!