एलिवेटेड रोड से हल होगी शहर की यातायात समस्या

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 04 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में अजमेर शहर में सैंकड़ों करोड़ के कार्य कराए गए हैं। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ की लागत से बनने वाला एलिवेटेड रोड शहर की यातायात समस्या को स्थायी रूप से समाप्त कर देगा। इसके अलावा विभिन्न विकास कार्योंं से अजमेर पर्यटन के नए हब के रूप में विकसित होगा।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज एक बयान जारी कर पिछले साढ़े चार साल में शहर में हुई उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में अजमेर शहर विकास के नए सोपान तय कर रहा है। केंद्र व राज्य की लगभग सभी महत्वपूर्ण योजनाएं अजमेर शहर में लागू की गई हैं। केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना, अमृत, ह्रदय, आइकोनिक सिटी, आईपीडीएस (विद्युत सुधार) व अन्य फ्लैगशिप योजनाओं से शहर के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। केंद्र की इन योजनाओं से शहर में दो हजार करोड़ से ज्यादा के काम होंगे। इसी तरह राज्य सरकार की तमाम फ्लैगशिप योजनाओं के साथ ही बजट में करोड़ों रुपए के प्रावधान कर शहर को विकसित बनाया जा रहा है। साढ़े चार साल में 790 करोड़ रुपए के कार्य हुए हैं।
श्री देवनानी ने कहा कि शहर में यातायात जाम सबसे बड़ी समस्या थी। स्टेशन रोड, कचहरी रोड और पृथ्वीराज मार्ग आदि मार्गों से शहर की अधिकतम टै्रफिक गुजरता है। हजारों लोग रोजाना ट्रेफिक जाम की समस्या से जूझते हैं। हमने इस समस्या का स्थायी हल निकाल लिया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एलीवेटेड रोड का काम शुरू करवा दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं इस काम की आधारशिला रखी।
उन्होंने कहा कि कई सालों से शहर का सपना था कि हमारी ऎतिहासिक आनासागर झील भी उदयपुर, अहमदाबाद एवं दूसरे शहरों की तर्ज पर विकसित हो। यहां घूमने के लिए चौपाटी बने। हमने शहर की इस इच्छा को समझा और पूरी दृढ़ता के साथ कदम उठाया। आज नतीजा सबके सामने है। आनासागर लिंक रोड पर शिव मंदिर के सामने, सागर विहार कालोनी के पीछे, रीजनल कॉलेज के सामने चौपाटी निर्माण पूरा हो चुका है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में शहर के लोग इन स्थानों पर घूमने आते हैं। अब तो बर्ड वाचिंग के लिए भी यह नया ठिकाना बन गया है। रामप्रसाद घाट तथा पुष्कर रोड विश्राम स्थली के पीछे की तरफ चौपाटी का निर्माण चल रहा है। शीघ्र ही यह भी शहर के लोगों के लिए उपलब्ध होगी। जल्द ही इन सभी चौपाटियों को आपस में जोड़ कर झील के चारों तरफ राउंड पूरा कर लिया जाएगा। यह निर्माण शहर के पर्यटन तथा नागरिकों के लिए एक युगांतरकारी विकास कार्य है जिसे शताब्दियों तक उपयोग किया जाएगा।
श्री देवनानी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अजमेर शहर में सिर्फ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में ही करोड़ों रुपए के काम हुए। माकड़वाली गांव में 6.5 करोड़ की लागत से बना मॉडल स्कूल हमारे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सरकार की ओर से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का तोहफा है। आज यहां प्रवेश कराने के लिए अभिभावकों की कतार लगती है , बड़ी संख्या में लोग सिफारिशें लेकर आते हैं। विधानसभा क्षेत्र में इसके अलावा करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से स्कूलों में निर्माण कार्य व अन्य भौतिक संसाधन जुटाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को उनके घर के आसपास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पंचशील में 5 करोड़ रुपए की लागत से शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। इसे सैटेलाइट अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। करीब एक लाख लोगों को इससे फायदा होगा। इसी तरह वैशाली नगर, रामनगर एवं कोटड़ा डिस्पेंसरी भी नए भवन में और बेहतर संसाधनों से लैस हो गई हैं। करीब 80 हजार लोगों को इससे फायदा हो रहा है।
श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर में 13 करोड़ रुपए लागत से कायाकल्प होने जा रहे सुभाष उद्यान. शास्त्री नगर में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नगर वन उद्यान, जवाहर स्कूल में एक करोड़ की लागत से बन रहे इंडोर स्टेडियम, लोहागल रोड पर संस्कृत कॉलेज, महाराणा प्रताप स्मारक, शहर के स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, शहर में पचास करोड़ की लागत से बनी नई सडक़ें, नई पाइप लाइन, डेढ़ सौ करोड़ की राशि से विद्युत सशक्तिकरण के कार्य, अजमेर का किला, फिल्म लाइब्रेरी, शहीद स्मारक, विजय स्मारक, रेलवे स्टेशन का नया एंट्री गेट, नगर निगम, गांधी भवन, हैरीटेज वाक वे और ऎसे ही दूसरे विकास कार्य भी इन साढ़े चार सालों में हमने कराए हैं। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक गांव में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए हैं। माकड़वाली, हाथीखेड़़ा, अजयसर, काजीपुरा, खरेकड़ी आदि गांवों में आजादी के बाद पहली बार घर-घर जल कनेक्शन जारी किए गए।

महानरेगा के तहत 32 कार्यों के लिए 2 करोड़ 47 लाख 11 हजार रूपए स्वीकृत
अजमेर, 04 अगस्त। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी स्कीम के तहत जिले की अंराई, भिनाय, मसूदा एवं श्रीनगर पंचायत समितियों में 32 कार्यों के लिए 2 करोड़ 47 लाख 11 हजार रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि योजनान्तर्गत अरांई पंचायत समिति में 12 कार्यों के लिए एक करोड़ 19 लाख 14 हजार रूपये, भिनाय पंचायत समिति में 8 कार्यो के लिए 40 लाख 89 हजार रूपये, मसूदा में 6 कार्यो के लिए 4 लाख 16 हजार रूपये तथा श्रीनगर पंचायत समिति में 6 कार्यो के लिए 82 लाख 92 हजार रूपये की वितीय स्वीकृति जारी की गई।

मुख्यमंत्री बजट घोषणा के संबंध में बैठक 6 को
अजमेर, 04 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के संबंध में समीक्षा बैठक सोमवार 6 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे जिला कलक्टर आरती डोगरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने यह जानकारी दी।

error: Content is protected !!