विद्युत से होने वाली जनहानि/दुर्घटना रोकने हेतु परिचर्चा एवं जन संवाद

अजमेर, 04 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबन्ध निदेशक श्री बी.एम. भामू के निर्देशानुसार विद्युत दुर्घटना एवं दुरुपयोग रोकने हेतु परिचर्चा एवं जनसंवाद शिविर के पुनः आयोजन के प्रथम चरण में निगम के क्षेत्राधीन वृत्तांे में शनिवार 04 अगस्त को मध्यान्ह 11 बजे से मध्यान्ह 2 बजे तक सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रो एवम् स्कूलों पर किया गया।
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि ट्रांसफॉर्मरो, बिजली लाईनों एवं खुले तारों से सावधानी नही बरतने के कारण अधिक दुर्घटनाएं होती है, जिसके कारण आम आदमी एवं पशुओं के करंट लगने के कारण अकाल मृत्यु हो जाती है। विद्युत तंत्रा से होने वाली दुर्घटना/दुरुपयोग को रोकने के लिये जनसंवाद के प्रथम चरण में अजमेर डिस्कॉम के अधीन अजमेर, भीलवाड़ा नागौर, बांसवाडा, चित्तौडगढ, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ, सीकर एवं झुन्झुनु जिलो के 1366 ग्राम पंचायतों मंे निगम के अधीक्षण, अधिषाषी, सहायक, कनिष्ठ अभियन्ताओं एवम् फीडर इन्चार्जो द्वारा विद्युत से होने वाली दुर्घटना एवं जनहानि को रोकने के लिये जनहित में जनसंवाद कर जागरुकता लाने के लिये आमजन एवम् विद्यार्थियो को अटल सेवा केन्द्रो, स्कूलों में जाकर प्रेरित किया।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि इस अभियान में निगम के पंचषील स्थित मुख्यालय में श्री के. पी. वर्मा तकनीकी निदेषक, श्री वी. एस. भाटी, मुख्य अभियन्ता (प्रोजेक्ट), श्री सी. पी. गाँधी, श्री एस. एस. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, श्री ए. के. जगेटिया, श्री डी. एन. जांगीड़, श्री के. पी. दुबे, अधीक्षण अभियन्ता एवम् टीए टू एम.डी. श्री एम. सी. बाल्दी इन सभी ने विडियो कान्फ्रेन्स के जरिये आमजन में सीधा संवाद कर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जागरूकता लाने के लिये संदेश दिया।
इन सभी जिलों की 86 पंचायत समितियों में से 70 पंचायत समितियों पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों (प्रधान, उपप्रधान, सरपंच, नगरपालिका चैयरमेन, पार्षद आदि) व अधिकारियों से सीधे विडियो कान्फ्रेन्स के द्वारा परिचर्चा की गयी, जिसमें उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रांसफार्मर से होने वाली दुर्घटना के बचाव के लिये डिस्कोम द्वारा भामाशाओं के सहयोग से बनाई गई सुरक्षा दीवारों की सराहना करते हुए कहा की डिस्कॉम द्वारा फीलामिन्ट बल्ब के स्थान पर एलईडी बल्ब लगाकर विधुत दुरूपयोग की रोकथाम के प्रयास भी एक अच्छा कदम है। इससे प्रेरित होकर अध्यक्ष, नगरपालिका डीडवाना ने आश्वासन दिया कि उनके नगरपालिका क्षेत्रा में स्थित 54 ट्रासफोमरों की सुरक्षा दीवारें बनवाई जायेगी। जिससे कि ट्रांसफार्मर से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। इस कार्यक्रम का आयोजन डिस्कॉम के 10 जिलों में किया में गया, जिसमें लगभग एक लाख आम जन एवं
विधार्थियों के साथ सीधा जनसंवााद एवं परिचर्चा की गई। जिसके अन्तर्गत नागौर में 22215, सीकर 16271, भीलवाड़ा 10292 और बांसवाड़ा 10231 मुख्य रूप से उपरोक्त दस जिलों में सबसे अग्रणी रहे। माननीय मुख्यमंत्राी महोदया के राजस्थान गौरव यात्रा का शुभारम्भ होनें के कारण राजसमन्द जिले में 11 अगस्त को जनसंवाद एवम् परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा।
—000—

error: Content is protected !!