शौचालय के भुगतान का मुद्दा लोकसभा में उठाया

अजमेर ! कांग्रेस के सांसद डॉ रघु शर्मा ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान अजमेर जिले में स्वच्छ मिशन के तहत बनाएंगे शौचालय के भुगतान करने का मुद्दा उठाया !
डॉ शर्मा ने संसद में आरोप लगाया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला प्रशासन अपने लक्ष्य पूरे करने के लिए अल्प आय वर्ग एवं गरीब किसानों से शौचालय तो बनवा लिए लेकिन 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आज तक सैकड़ों लोगों को भुगतान नहीं किया गया !
उन्होंने सदन को बताया कि अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत के कारण शौचालयों का कोई औचित्य नहीं है और ग्रामीण क्षेत्रों में नवनिर्मित शौचालयों में पान एवं परचूनी की दुकाने चल रही है अल्पआय वर्ग एवं गरीब जनता ने कर्ज लेकर शौचालयों का निर्माण किया है !
सांसद डॉ शर्मा ने सदन को बताया कि राजस्थान में मात्र 1% पानी है और भौगोलिक परिस्थितियां भी प्रतिकूल है ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार को योजना बनाते समय भौगोलिक परिस्थितियों का ध्यान रखना चाहिए एवं शौचालय के बकाया भुगतानों को तत्काल किया जाना चाहिए ।

error: Content is protected !!