अजयमेरु कायस्थ समाज का सावन महोत्सव बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ

अजमेर। कायस्थ समाज का सावन महोत्सव सामुदायिक भवन पंचशील में बड़े जोरों शोरों से बनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत समाज बंधुओं ने चित्रगुप्त पूजन कर की।समाज के इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए हाउसी , चेयर रेस और आदि खेल भी रखे गए, जिसमे काफ़ी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सावन क्वीन प्रतियोगिता भी रखी गयी, जिसमे 45 वर्ष से कम और 45 से अधिक की महिलाओं को सावन क्वीन का इनाम दिया गया। इसके बाद महिलाओं ने सावन के गीत गाए। प्रतिमा माथुर ने अपनी सुरीली आवाज से सावन के गीतों की बाहर लगा दी। महिलाओं ने सावन की गीतों पर जमकर डांस भी करा। डॉ अदिति माथुर ने भी अपने डांस से सबका मन जीता।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ स्नेहा सक्सेना थी। डॉ सक्सेना ने बताया कि अजमेर राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल पद ग्रहण करने के बाद मेरे लिए यह सौभाग्य है कि मुझे अपने ही परिवार में मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला। अजयमेरु कायस्थ समाज के अध्यक्ष राज बहादुर सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष इसी तरह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है । संस्था सचिव अनिल माथुर ने बताया कि समाज की हर महिला को संस्था ने गिफ्ट बाटे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला अध्यक्ष सुरेश माथुर ने बताया की इस कार्यक्रम में संस्था ने समाज की 70 से अधिक सभी महिलाओं का सम्मान चित्रगुप्त भगवान की फ़ोटो देकर किया गया। इस मौके पर विनय माथुर, गणेश माथुर, डी एन माथुर, वेद माथुर सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच संचालन श्रद्धा माथुर ने किया।

*यह रहे विजेता*
सावन क्वीन45 आयु वर्ग में प्रथम ज्योति माथुर, द्वितीय संगीता माथुर
45 आयु से अधिक में प्रथम प्रमिला माथुर व शशि माथुर दूसरे स्थान पर रही।
चेयर रेस में प्रथम मधु सक्सेना द्वितीय प्रमिला माथुर और तृतीय ऊषा किरण रही।
अर्ली बर्ड में प्रथम रीना माथुर द्वितीय प्रेमलता और तृतीय शयामा माथुर

error: Content is protected !!