शाकंभरी सेना के रजिस्ट्रेशन के लिए किया आवेदन

सूरजपपुरा (शंकर खारोल)6अगस्त
खारोल (खारवाल) समाज के युवाओं के संगठन शाकंभरी सेना के रजिस्ट्रेशन के लिए सोमवार को आवेदन किया। खारोल (खारवाल) राष्ट्रीय महासभा उपाध्यक्ष रामनारायण खारोल के सानिध्य में एडवोकेट जितेंद्र कुमावत के माध्यम से खारोल खारवाल शाकंभरी सेना के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रदेश मुख्यालय मे आवेदन किया ।इस मौके पर

।शाकम्भरी सेना के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक देते हुए पदाधिकारी।फोटो-शंकर खारोल।
खारोल(खारवाल) राष्ट्रीय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनारायण खारोल, पूजा समिति कोषाध्यक्ष अजीत कुमार खारोल प्रदेश संरक्षण प्रह्लाद खारोल , प्रदेशाध्यक्ष सांवरलाल खारोल , अजमेर जिलाध्यक्ष शंकर लाल खारोल, टोंक जिलाध्यक्ष रामप्रसाद खारोल ,जयपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खारोल ,प्रदेश महासचिव भेरूलाल खारोल,कोषाध्यक्ष धर्मराज खारोल ,संगठन मंत्री जितेंद्र खारोल, अजमेर जिला सलाहकार रोडूराम , शंकरलाल खारोल जयपुर ,सुनील खारोल मालपुरा,राजेश खारोल मालपुरा, देवराज खारोल मोतीपुरा,नंदकिशोर खारोल कांसेल , परमेश्वर खारोल मोतीपुरा आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद थे

छापरी मे ग्रामीणो ने पदयात्रियों को कराया नाश्ता

छापरी भंडारे में पदयात्रा को चाय पिलाते हुए। फोटो शंकर खारोल।
सूरजपपुरा (शंकर खारोल) 6अगस्त
समीपवर्ती ग्राम छापरी मे खेडी शंकर महादेव के दर्शनार्थ जाने वाले पदयात्रियों को शिव भोले नि:शुल्क भण्डारा छापरी द्वारा चाय नाश्ता करवाया गया।इस मौके पर जगदेव गुर्जर, रामलाल गुर्जर, राजुगुर्जर, हसराज गुर्जर,बन्ना गुर्जर, बसराज मोडीवाल, भागचंद जाट,गुमान गुर्जर, देवकरण गुर्जर, रतन गुर्जर आदि मौजूद थे

जयकारे के साथ पदयात्रा रवाना

सूरजपुरा से शंकर महादेव दर्शनार्थ रवाना होते हुए पदयात्री। शंकर खारोल।
सूरजपुरा (शंंकर खारोल) 6अगस्त
कस्बे से खेडी शंकर महादेव के दर्शनार्थ सोमवार सुबह डीजे की धून पर नाचते हुए हर हर महादेव के जयकारे के साथ पदयात्रा जत्था रवाना हुआ। कस्बे के मुख्य बाजार मे स्थित शिव मंदिर मे पूजा अर्चना कर सुबह नो बजे खेड़ी शंकर महादेव भगवान के दर्शनार्थ पैदल जत्था रवाना हुआ। महिलाओं ने डीजे की धुन जमकर ठुमके लगाए। युवाओ ने हर हर महादेव केजयकारे के साथ पदयात्रा जत्था रवाना हुआ। कस्बे से रवाना होते हुए ताजपुरा गुन्दाली जालिया से गुजरते हुए खेड़ी शंकर महादेव पहुंचा। खेडी शंकर महादेव मंदिर में विशेष पूजा का अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना करेंगे।

error: Content is protected !!