उपभोक्ताओं को राहत देने एवं शत प्रतिशत राजस्व वसूली किए जाने हेतु समीक्षा बैठक

अजमेर, 10 अगस्त। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी.एम. भामू ने शुक्रवार 10 अगस्त को डिस्कॉम के तीनों संभागों के वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं लेखाधिकारियों की राजस्व समीक्षा बैठक ली।

अजमेर डिस्कॉम के मुख्यालय सभागारम में प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में प्रबंध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अगस्त, 2018 से शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें एवं बकाया राजस्व की वसूली हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाकर शत प्रतिशत राजस्व वसूली की जाए। उन्होंने बैठक में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को समय पर एवं सही बिल दिया जाए और बिल से संबंधित समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को नियमानुसार राहत प्रदान करें। साथ ही कहा कि उपभोक्ताओं के साथ व्यवहारकुशलता से पेश आए और उनके प्रति अपना रवैया नर्म रखें।

इस मौके पर निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, मुख्य लेखाधिकारी श्री एम. के. गोयल, श्री एम. के. जैन, श्री आर. पी. अग्रवाल, अजमेर, झुंझुनूं एवं उदयपुर संभाग वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं लेखाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!