महाराजा दाहरसेन जयंती पर होगें 6 दिवसीय आयोजन

अजमेर 11 अगस्त। सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास एवं समारोह समिति द्वारा राष्ट्ररक्षा में बलिदान हुये सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन की जयन्ती पर 6 दिवसीय समारोह का आयोजन 20 से 25 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा व सिन्धु शोधपीठ म.द.स.विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किये जायेगें।
6 दिवसीय कार्यक्रम में रंगभरो प्रतियोगिता 20 अगस्त सोमवार को विद्यालय समयनुसार विभिन्न विद्यालयों पर, देशभक्ति एकल गान और ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता 21 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9 बजे से रा.जवाहर उ.मा.वि. सिविल लाइन पर आयोजित होगी। इन दोनों प्रतियोगिताओं में 2-2 वर्ग रखे गये हैं पहला कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा दूसरा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी सम्मिलित होगें। 22 अगस्त को सिन्धु मित्र बप्पा रावल विषय पर एक संगोष्ठी रसोई बैक्वट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स पर व 23 अगस्त को महाराजा दाहरसेन रायफल शूटिंग प्रतियोगिता, 24 अगस्त को जयंति की पूर्व संध्या पर प्रातः 9 बजे महाराजा दाहरसेन स्मारक पर धर्म ध्वजा पूजन, 25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजा अर्चना, विजेताओं का सम्मान और पर्यटन विभाग द्वारा देशभक्ति आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
दाहरसेन जयंती समारोह की 15 अगस्त को तैयारी बैठक में होगी चर्चा
समारोह को सफल बनाने के लिये 15 अगस्त बुधवार को प्रातः 11 बजे महाराजा दाहरसेन समारोह की तैयारी बैठक स्वामी कॉम्पलेक्स पर आयोजित की गई है। जिसमें 6 दिवसीय आयोजन की चर्चा के लिये विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सम्मिलित होगें।

समन्वयक,
9413135031

error: Content is protected !!