जश्न ए आजादी राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली की तैयारियां जोरों पर

अजमेर 11 , अगस्त शहीद भगत सिंह नौजवान सभा द्वारा आयोजित जश्न ए आजादी पर राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली के आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित हुई| |
संस्था के सदस्य सुरेश शर्मा ने बताया कि शहीद भगत सिंह नौजवान सभा द्वारा बुधवार 15 अगस्त , 2018 को जश्न-ए-आजादी मनाया जा रहा है इसी के अंतर्गत राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली का आयोजन होगा जिसमें 5151हेलमेट का निशुल्क वितरण किया जाएगा l
इसी संबंध में आज संस्था के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें तैयारियों को लेकर विभिन्न जिम्मेदारियां कार्यकर्ताओं को प्रदान की गई,
संस्था के सदस्य विजय तत्ववेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करत कहां की संस्था द्वारा इस वर्ष जो कार्यक्रम किया जा रहा है वह अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है , राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली मैं 5151 हेलमेट बांटने का जो कार्यक्रम ह,ै वह भारत ही नहीं वरन वर्ल्ड में सबसे बड़ा कार्यक्रम जिसको की इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा l इससे अजमेर शहर का नाम विश्व में एक अनूठी छाप छोड़ देगा
गोविंद स्वरूप उपाध्याय ने संबोधित करते हुए बताया कि इस बार रैली में व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया गया है जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम हेलमेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया उसके पश्चात जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था , उन्हें अजमेर के 8 केंद्रों से अपने रैली में प्रवेश पत्र एकत्रित करने थे प्रवेश पत्र धारी रैली में प्रवेश करेगा और उसी को संस्था द्वारा हेलमेट दिया जाएगा l
कार्ड धारियों को एचके एच स्कूल के यहां से अपना प्रवेश पत्र पहनकर दुपहिया वाहन के साथ प्रवेश मिलेगा वहीं पर संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा हेलमेट प्रदान किया जाएगा सदस्य प्रमोद जैन मैं ने बताया कि संपूर्ण रैली अलग अलग 11 भागों में विभक्त रहेगी

जिन्हें स्वतंत्र सेनानियों के नाम पर नाम वहिनी दिया गया है प्रत्येक भाग को वाहन के नाम से जाना जाएगा उसमें 500 वाहन धारक रहेंगे प्रत्येक वहिनी के साथ संस्था के 20 कार्यकर्ता रहेंगे जो रैली को अनुशासन और नियमों के तहत चलाने में मदद करेंगे l
बैठक के अंत में सभा को संबोधित करते हुए महापौर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि कार्यकर्ता अपने आप में एक्टिव टीम होती है जो कि स्व अनुशासित रहते हुए सबको अनुशासन में रहती है हमें इस रैली को विश्व की सबसे बड़ी रैली बनानी है और विश्व पटल पर अजमेर का नाम रोशन करना है साथ ही बताया कि यह रैली राष्ट्र को समर्पित है इसका किसी राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठन से कोई संबंध नहीं है अतः हमें केवल यह बताना है कि हम राष्ट्र के प्रति कितने जिम्मेदार हैं और हमारे अंदर राष्ट्र भावना कितनी है किसी राष्ट्र भावना को प्रदर्शित करने के लिए हमें पूरी रैली को अनुशासित रूप से चलानी है बैठक में 300 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक के अंत में सुशील जी सोनी ने सभी का धन्यवाद दिया और सभी के द्वारा रैली को अनुशासित रूप से चलाने का संकल्प दिलाया और राष्ट्रगान के साथ सभा का समापन हुआ l

error: Content is protected !!