स्वतंत्रता दिवस पर उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह मिशन ग्राउण्ड पर

ब्यावर, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2018 को उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह ब्यावर के मिशन ग्राउण्ड पर होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेश चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त 2018 को सभी राजकीय, अर्द्ध राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों एवं उपखण्ड अधिकारी ब्यावर कार्यालय पर 7.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। नगरपरिषद ब्यावर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इसी क्रम में मिशन ग्राउण्ड ब्यावर में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 8.30 बजे मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेश चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 8.40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रातः 8.50 बजे मार्च पास्ट एवं सलामी के बाद प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व व्यायाम प्रदर्शन
स्वतंत्रता दिवस पर मिशन ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम, परेड एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी। जिसके तहत प्रातः 9.10 बजे छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक वंदे मातरम् व व्यायाम का प्रदर्शन, प्रातः 9.20 बजे परेड में भाग लेने वाले छात्रा-छात्राओं एवं छावनी बालिका व सिम्फनी गु्रप द्वारा सामूहिक राष्ट्रभक्ति गान, प्रातः 9.30 बजे सेन्टपॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 9.40 बजे सेन्ट जैवियर सैकेण्डरी स्कूल द्वारा सामूहिक जिम्नास्टिक, प्रातः 9.50 बजे सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10 बजे जी.डी.ए. ग्रुप ऑफ एजूकेशन द्वारा सामूहिक नृत्य किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10.10 बजे प्रशस्ति पत्रा का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम में प्रातः 10.20 बजे ईमानुएल विद्यालय बलाड़ रोड़ द्वारा सामूहिक नृत्य, प्रातः 10.30 बजे वर्द्धमान कॉलेज द्वारा सामूहिक नृत्य के प्रदर्शन के बाद प्रातः 10.50 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी द्वारा राष्ट्रगान के बाद समारोह का समापन होगा। –00–
‘‘जश्न ए आजादी’’ 14 अगस्त को
ब्यावर, 13 अगस्त। उपखण्ड प्रशासन एवं पहल सेवा सोसायटी द्वारा स्वतंत्राता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2018 को ‘‘जश्न ए आजादी‘‘ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पटेल सीनियर स्कूल के सभागार में सायं 6.30 से शुरू किया जाएगा।
पहल सेवा सोसायटी के अध्यक्ष अशोक सैन ने बताया कि जश्न ए आजादी कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक श्री शंकर सिंह रावत होंगे। मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी सुरेश चौधरी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर तहसीलदार मूलचंद मीणा, नगर परिषद आयुक्त सुखराम खोखर, वृत्ताधिकारी हीरालाल सैनी, प्रधानाचार्य राजेन्द्र जिंदल, समाज सेवी प्रकाशचंद गदिया, नरेश मल्होत्रा, श्रीमती बीना सुराणा मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ पत्राकार रामप्रसाद कुमावत होंगे। –00–
राष्ट्रीय स्मारकों एवं महापुरूषों की मूतियों की होगी सजावट
ब्यावर, 13 अगस्त। स्वतंत्राता दिवस के मौके पर 14 एवं 15 अगस्त को नगर परिषद ब्यावर द्वारा नगर में स्थापित सभी राष्ट्रीय स्मारकों , महापुरूषों की मूर्तियों आदि पर आकर्षक सजावट एवं विद्युत व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी।–00–

error: Content is protected !!