स्वर्गीय शंभू दयाल बड़गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा

केकड़ी के पूर्व विधायक राजस्थान खादी बोर्ड के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय शंभू दयाल बड़गुर्जर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर केकड़ी में उनके समर्थकों द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थानीय डाक बंगले में किया इसके पश्चात स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरण किए गए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में वयोवृद्ध भाजपा नेता चतुर्भुज सिंह राठौड़ ने बड़गुर्जर के किए गए कार्य को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि भाजपा की मजबूती के लिए जो कार्य उन्होंने किया है उसे हम भुला नहीं सकते उनके पद चिन्हों पर चलकर पार्टी का कार्य करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष किशनलाल डसानिया आपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय बडगूजर ने जो कहा वह किया यह उनकी कार्यशैली थी कि जिससे जो कह दिया वह कार्य उन्होंने पूरा करने का प्रयत्न जरूर किया इसका जीता जागता नमूना गोपाल लाल धोबी है जिनको उन्होंने कह दिया कि तेरे को चेयरमैन बनाऊंगा तो बिना राजनीति में होते हुए भी उस को पार्षद बनाकर चेयरमैन बनाकर अपना वादा पूरा किया इसके लिए उनको अपने खास साथियों से भी थोड़े समय के लिए मतभेद हुए पर अपने वचन को पूरा किया ऐसे राजनेता विरले ही होते हैं आज इस अवसर पर मैं उन्हें सादर नमन करता हूं मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली ने कहा कि स्व शम्भूदयाल बडगूजर छोटा हो या बड़ा सभी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया इसी वजह से जगन्नाथ पहाड़िया के सामने जब विधानसभा का चुनाव लड़ा तब उनके चुनाव प्रचार की कमान संभालते हुए हमने यही प्रण किया कि हम सभी अपने आपको बड़गुजर समझकर इस पहाड़िया को पछाड़ेंगे और हर कार्यकर्ता में जोश और जुनून सवार हो गया इसका नतीजा यह निकला कि जगन्नाथ जैसे कद्दावर नेता को पराजित होना पड़ा यह स्व बडगूजर का कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह ही था जो आज उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए यहां बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं हम सभी उन्हें हार्दिक नमन करते हैं, जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल ने कहा कि स्वर्गीय शंभू दयाल बड़गुर्जर ने ही सही मायने भारतीय जनता पार्टी को विस्तृत रूप में स्थापित किया क्योंकि उनके आने के बाद ही गांव गांव ढाणी ढाणी तक भाजपा की पहुंच हुई व उन्होंने कार्यकर्ता को हमेशा सम्मान दिया,पूर्व विधायक गोपाल लाल धोबी ने स्व बडगुजर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि मुझे घर बैठे को चेयरमेन बनाने की कह कर पार्षद बनाया व चेयरमेन बनाकर अपना वादा निभाया वर भारतीय जनता पार्टी के बहुत बड़े विस्तारक रहे।पार्षद सुरेन्द्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्व बडगुजर कार्यकर्ताओ से विशेष स्नेह रखते हुए सभी की बात सुनकर कार्य करते थे और कोई नाराज हो भी जाता तो उसे वापस मनालेते थे ओर पार्टी को केकड़ी क्षेत्र में स्थापित करने का श्रेय भी उन्ही को जाता है,स्व बडगुजर के पुत्र राजेश बडगुजर ने भी अपने पिता के संस्मरण याद करते हुए बताया कि वे अपने कार्यकर्ताओं से पारिवारिक रिश्ते कायम रखते थे व उनके सुख दुख में हमेशा भागीदार रहते थे उनका ओर केकड़ी का रिष्ठ ही मुझे यहां खींच लाया है और में भी समय समय पर आप लोगो के बीच उपस्थित होता रहूंगा,
श्रद्धांजलि सभा को,मण्डल महामंत्री रामबाबू सांगरिया व अनिल राठी,रामदेव माली,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल,भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास,केशकला बोर्ड सदस्य सुरेश सेन,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण माली,महिला मोर्चा अध्यक्ष चित्रा व्यास,पार्षद राजेन्द्र विनायका,धनराज नायक,भगवत सोनी,खेमचंद ताथेड़,भँवर लाल लोढा,महावीर साहू,राजाराम पारीक, अब्दुल शरीफ उर्फ चूल्हा ने भी सम्बोधित करते हुए स्व शम्भूदयाल बडगुजर द्वारा केकड़ी क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए कार्यो को अविस्मर्णीय बताते हुए उनकी व स्व सांवर लाल जाट की जोड़ी ने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण स्थान बनाया जिसे हम भूला नही पाएंगे।बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वर्गीय शम्भूदयाल बडगुजर धुन के पक्के थे जब जगन्नाथ पहाड़िया के सामने विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे तब पत्रकारो ने पूछा कि सामने कद्दावर नेता है आप कैसे जीतेंगे तो उन्होंने अत्यंत सहज भाव से कहा कि पहाड़िया ही तो है कोई पहाड़ तो नही ऐसे साहसी व दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी स्व बडगुजर थे भारतीय जनता पार्टी में आज जो कार्यकर्ता कार्य कर रहे है इनकी पहचान 28 वर्ष पूर्व ही उन्होंने कर ली उनको मान सम्मान व कार्य दिया जिससे वे तैयार होकर पार्टी की सेवा कर रहे है,स्व बडगुजर कार्यकर्ताओ को अपने साथ ले जाकर मंत्रियों व मुख्यमंत्री सहित पार्टी पदाधिकारियों से मिलवाते थे व उन्हें बताते थे कि ये मेरे क्षेत्र के कार्यकर्ता है ऐसा व्यक्तित्व हमारे दिलों में हमेशा बसा रहेगा,कार्यक्रम में, स्व.बडगुजर के पुत्र राजेश महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कवर अनीता राठी किसान मोर्चा अध्यक्ष बद्री लाल माली,मण्डल मन्त्रि गोपाल पारिक,रामपाल चौहान,कमल सांखला,रफीक मंसूरी,गिरिराज खटीक,सुरेश बेरवा,चंदू पंडित,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,हीराचन्द खूंटेटा,रामदेव धोबी,प्यारे लाल खटीक,नोरत मल्ड जीनगर,पार्षद शांतिलाल नायक,राकेश जेन सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन अनिल राठी ने किया,।

error: Content is protected !!