केरल बाढ पीढितों की मदद के लिए दयानन्द महाविद्यालय में एकत्र करेगें सहायता राशि

केरल में प्राकृतिक आपदा के कहर के कारण मानवीय सेवार्थ दयानन्द महाविद्यालय में शिक्षकों एवम् विद्याथिर्यो द्वारा सहायता राशि एकत्र की जाएगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि वर्तमान में केरल राज्य के लोगो की स्थिति बहुत गंभीर है वहां महामारी फैलने का खतरा बना हुआ है ऐसे में प्रत्येक भारतवासी का दायित्व है कि केरल के लोगों की हर संभव सहायता करे। इसी भावना के साथ दयानन्द महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा स्वयं की श्रद्धानुसार सहायता राशि एकत्र की जाएगी। मिडिया प्रभारी डॉ संत कुमार ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि वे देश के लिए इस पुनित कार्य के लिए सहयोग प्रदान करें जिससे केरलवासियों को मदद पहुचाई जा सके।

डॉ संत कुमार
मीडिया प्रभारी
दयानन्द महाविद्यालय अजमेर
9829191060 9694460777

error: Content is protected !!