जल बचाये-कल बचाये नाटक को शहर वासियों ने सराहा

केकड़ी
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका केकड़ी के संयोजन में श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा मंगलवार को केकड़ी के घण्टाघर सहित विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कर वर्षा जल सहेजकर रखने व्यर्थ में जल की बर्बादी रोकने, बरसात का पानी बचाकर उसका सिंचाई व मकान निर्माण में तथा शुद्धिकरण कर पेयजल के रूप सदुपयोग करने के उद्देश्य से जागरूक बनने की प्रेरणा दी। केकड़ी शहर के युवा रंगकर्मी प्रकाश जोशी द्वारा लिखित व निर्देशित इस नाटकों का अभिनय
सुधासागर स्कूल के छात्र अदित बोरदिया, विनीत साहू, आयुष पारीक, आसिफ शेख व अश्विन जैन द्वारा किया गया।
इन नाटकों द्वारा नगरपालिका मंडल की ओर से शहर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों व धार्मिक ट्रस्टों से इस पुनीत अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर स्वस्थ भारत निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की क्योकि ये हर नागरिक की भी जिम्मेदारी है,विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत जल बचाओ नाटिका की केकड़ीवासियो ने तारीफ करते हुए विद्यार्थियों की दूरदर्शी सोच के लिए साधुवाद दिया,इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष संजय कटारिया,सचिव आनंद सोनी व नगरपालिका के विमल दाधिच,राकेश परिक,अभिषेक अग्रवाल,रविन्द्र पराशर व स्लिम कुरेशी ने सहयोग किया।विद्यार्थी सरवाड़ में भी इसका प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!