मालपुरा में कावड़ियों पर हमले के विरोध में ज्ञापन

केकड़ी 24 अगस्त।
मालपुरा में कावड़ दल पर हमले के विरोध में कस्बे के सभी हिंदूवादी संगठनों के आव्हान पर आज सेंकडो लोग तीनबत्ती तिराहे पर एकत्रित हुए और जोरदार नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुँचे जहां राष्ट्रपति व राजस्थान की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई,
ज्ञापन में कहा गया कि सावन के पवित्र माह में शिव भक्त कावड़ में जल लाकर अपने इष्ट शिवजी का अभिषेक करते है ऐसी ही कावड़ यात्रा पर एक समुदाय विशेष के 100-150युवकों ने सुनियोजित तरीके से सरियों,तलवारों,लाठियों व पत्थरो से जान लेवा हमला कर दिया जिससे 50-60 कावड़िये बुरी तरह घायल हो गए व 2 की हालत चिंताजनक होने से उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया है जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है ,अतः आपसे निवेदन है कि दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ा दण्ड दिया जाए जिससे भविष्य में इनको सबक मीले,तथा घायलों का निशुल्क श्रेष्ठ उपचार हो ।
ज्ञापन देने वालो में बजरंग जिला संयोजक दशरथ साहू,हेमराज सैनी, चांदमल जेन,नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल,महावीर सिंह भाटी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली,पार्षद राजेन्द्र विनायका,धनराज कच्छावा,ज्ञान प्रकाश राठी,अर्जुन सिंह शक्तावत,लोकेश साहू,भाजपा जिला मंत्री सत्यनारायण चोधरी, महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू सांगरिया,छात्रसंघ अध्यक्ष सांवर लाल जाट,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ,पृथ्वीराज जीनगर,पप्पू लाल प्रजापति,प्रधान सैनी, टोनी माली,रोहित राठी,श्यामसुंदर शाश्त्री,महावीर साहू,दिनेश वैष्णव,आनंदिराम,हेमराज आचार्य,कमल सांखला,कुशल जेन सहित सेंकडो नागरिक इस मौके पर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!