खेल दिवस पर संस्कृति द स्कूल की प्रार्थना सभा में हुए विविध कार्यक्रम

29 अगस्त 2018 संस्कृति द स्कूल में प्रार्थना सभा में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम ब्रिटीष काउन्सिल की गतिविधियों के अन्तर्गत भूटान देष पर आधारित असेम्बली प्रस्तुत की गई जिसे कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया। ज्ञानवर्धक असेम्बली के पष्चात् महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द जी की पुण्य तिथि मनाई गई। प्राचार्य ले कर्नल ए. के त्यागी व स्पोटर््स इन्चार्ज एस.के बंसल ने मेजर ध्यानचन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पष्चात् आमंत्रित हॉकी टीम सोफिया सीनियर सैकण्डरी स्कूल के कैप्टन ने पुष्पांजली अर्पित की। इसके पष्चात् भारत विकास परिषद् द्वारा ’गुरू वंदन छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम के तहत ईषान दत्ता, रिषिका भल्ला ,निष्ठा जैन , निखिल बदलानी को षिक्षा के क्षेत्र में तथा श्यामजी नामधारी को खेल में पुरस्कृत किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा विद्यालय प्राचार्य, कॉआर्डिनेटर तथा समस्त स्टाफ को श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । भारत विकास परिषद के चेयरपर्सन श्री सुरेष चन्द गाबा ने भारत विकास परिषद के पाँच मूल्य सर्मपण ,सहयोग, सम्पर्क, संस्कार व सेवा की जीवन में उपयोगिता बताते हुए संस्था के आगामी कार्यक्रमों का ब्योरा दिया । संस्था के पदाधिकारियों डा.राधेष्याम व राजेष नारायण चौधरी ने सामाजिक मूल्यों को निष्ठा से पालन करने की प्रतिज्ञा दिलवाई । विनोद पाठक व जीतमल चौहान ने सभी को शपथ दिलाई व अन्त में प्राचार्य ले कर्नल ए. के त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!