खेल दिवस मनाया

शारीरिक षिक्षा संकाय दयानंद महाविघालय अजमेर के विघार्थियों द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त के रूप में राष्ट्र्ीय खेल दिवस मनाया गया । इसके अन्तर्गत क्रॉस कन्ट्र्ी दौड का अयोजन किया गया जिसे महाविघालय के प्राचार्य डॉ0 लक्ष्मीकांत , विभागाध्यक्ष डॉ0 एम0 के0 सिंह व खेलअधिकारी डॉ0 असगर अली ने झंडी दिखाकर रेस को प्रारम्भ किया । क्रॉस कन्ट्र्ी में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान राहुल बी0पी0ई0 प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान जतन जाट बी0पी0एड0 प्रथम वर्ष , तृतीय स्थान गोवरधन बी0पी0ई0 प्रथम वर्ष व छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान लक्षिता बी0पी0एड0 द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पूनम बी0ए0 तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान कोषिका बी0पी0ई0 प्रथम वर्ष प्राप्त किया । जिन्हे प्राचार्य द्वारा पुरूस्कार प्रदान किये गये इसी प्रकार महाविघालय में बॉस्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें बी0पी0एड0 की टीम ने बी0पी0ई0 टीम को 32.30 अंकों से पराजित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बी0बी0 उपाध्याय, डॉ0 रफीक खान, श्री एस0सी0 सेठी , श्री कमलेष दगदी व श्री नैना राम का विषेष सहयोग रहा ।

विभागाध्यक्ष
डॉ0 एम0 के0 सिंह

error: Content is protected !!