1 से 5 सितंबर तक मंडी रहेगी बंद

केकड़ी
राजस्थान खाद्य व्यापार संघ की कार्यकारिणी सभा में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य सरकार के अधिकारियों तथा मंत्रियों से संघ की कई बार बैठक आयोजित करने व बंधु को राज्य सरकार द्वारा स्थगित करने पर भी समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण पूर्व में लिए गए निर्णय की क्रियान्विति भी नहीं होने के कारण राज्य की सभी 247 मंडियों में दिनांक 1 सितंबर से 5 सितंबर तक व्यापार बंद रखने का निर्णय किया गया केकड़ी व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता शैलेंद्र बोरदिया ने बताया कि राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के निर्णय के अनुसार ही केकड़ी कृषि उपज मंडी मैं भी 1 से 5 सितंबर तक व्यापार बंद रहेगा इसके बाद 5 सितंबर को पुनः जयपुर में व्यापार संघ की बैठक होगी व आगे के आंदोलन की रूपरेखा उसमें तय की जाएगी जिसमें अनिश्चितकालीन व्यापार बंद का निर्णय भी लिया जा सकता है, बंद के दौरान केकड़ी कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त का कार्य बंद रहेगा।

error: Content is protected !!