श्री कृष्णा जन्मोत्सव मनाया जायेगा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोयल परिवार की ओर से सुवा लाल भवन आर्य समाज मार्ग कैसर गंज अजमेर पर बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा। गोयल परिवार के किशन गोपाल गोयल और दिलीप कुमार गोयल में जानकारी देते हुए बताया सुवा लाल भवन में लगभग पिछले 60 वर्षों से श्री कृष्णा भगवान् के जन्म के उत्सव को बड़ी ही श्रृद्धा और धूम धाम से मनाया जा रहा है।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कल भगवान् श्री कृष्णा के विभिन्न रूपों और उनकी विभिन्न लीलाओं को झांकी के रूप में जीवंत दर्शाया जायेगा। सांय 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक भगवान् की विभिन्न झांकियों के दर्शन कराये जायेंगे और दर्शन के लिए पधारे सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जायेगा। साथ ही नन्हे मुन्हे कृष्ण और राधा बने बच्चों को विभिन्न उपहार और फल, टॉफियां, बिस्कुट आदि भेंट करे जायेंगे। साथ ही रात्री 12 बजे श्री कृष्णा लला की महाजन्म आरती करी जाएगी। और उसके पश्च्यात पंचामृत और प्रसाद वितरित किया जायेगा।

error: Content is protected !!