डीएवी के विद्यार्थी सीखेंगे लघुकथा लेखन की कला

प्रख्यात लघुकथाकार गोविन्द शर्मा करेंगे शिरकत

गोविन्द शर्मा
अजमेर/राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा युवापीढ़ी में साहित्य के प्रति अभिरूचि जाग्रत करने की दृष्टि से प्रारंभ की गयी ‘रचनात्मक लेखन कार्यशालाओं‘ की श्रृंखला में लघुकथा विधा पर कार्यशाला आज 7 सितम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से दयानन्द महाविद्यालय में होगी। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि ‘नाट्यवृंद‘ संस्था की सहभागिता से हो रही इस लघुकथा लेखन कार्यशाला में मुख्य वक्ता प्रसिद्ध लघुकथाकार एवं व्यंग्यकार गोविन्द शर्मा होंगे। अकादमी के बाल सहित्यकार पुरस्कार, भारतेन्दु पुरस्कार सहित अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों सेसम्मानित गोविन्द शर्मा की लघुकथाएं
और बाल साहित्य देशभर में लोकप्रिय है। इनके साथ साहित्यकार गोविन्द भारद्वाज और डॉ पूनम पाण्डे विधा विशेषज्ञ के रूप में प्रशिक्षण देंगे तथा युवा कथाकार श्रुति गौतम नवलेखन पर संवाद करेंगी। समन्वयक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में अध्यक्षता प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकान्त करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय ब्लॉगर एस.पी.मित्तल होंगे। सहयोग डॉ कविता शर्मा करेंगी। कार्यशाला में युवा रचनाकारों को लघुकथा लेखन के विषय, कथानक, शिल्प और भाषा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लघुकथा लेखन का अभ्यास भी कराया जाएगा।

-उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
9829482601

error: Content is protected !!