चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाष

दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस थाना क्रि.गंज अजमेर शहर में पिछले दिनों से हो रही महिलाओं से चैन स्नैचिंग की वारदातों के मध्यनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अजमेर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री हर्ष रत्नु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व मुख्यालय अजमेर व श्री जिनेन्द्र कुमार जैन पुलिस उप अधीक्षक वृत्त उत्तर नगर अजमेर के निर्देशन मे गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम जिसमें थानाधिकारी लिखमाराम पुलिस निरीक्षक, श्री उगमाराम सउनि, श्री भगवान सिंह हैड़ कानि0 218, श्री रामनिवास कानि0 2137, श्री राजकुमार कानि0 533, साईबर सैल प्रभारी श्री जगमाल दायमा हैडकानि 231 ने क्षैत्र में हो रही वारदातों के तरीके व पीड़ीतों द्वारा बताये गये हुलियों के अनुसार कॉलोनीयों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आसूचना संकलन कर अजमेर शहर में महिलाओ के गले से चैन तोड़कर ले जाने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए बनाई गई। टीम द्वारा उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार व मुखबिर से प्राप्त सूचना का संकलन कर पूर्व में इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधीयों की गतिविधियों पर निगरानी रखी गई व मुखबिर खास से सूचना संकलन कर आज निम्न संदिग्ध को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया है।
1ण् रिजवान उर्फ काला पुत्र श्री फय्याज उम्र 30 साल निवासी मकान नम्बर 1366/1 दक्षिण खालापार दरोगा की कोठी मुजफ्रनगर पुलिस थाना कोतवाली जिला मुजफरनगर उत्तरप्रदेश
2ण् मोहम्मद इरफान उर्फ भोला पुत्र मौहम्मद खलील उम्र 30 साल निवासी मकान नम्बर 1026/1 दक्षिण खालापार फिरदोसपुर पुलिस थाना कोतवाली जिला मुजफरनगर उत्तरप्रदेश
थाना हाजा क्षैत्र में दिनांक 6.9.18 को पीड़ीता मंजु अग्रवाल पत्नि रमाकान्त अग्रवाल निवासी 5 आनासागर लिंक रोड अजमेर जो कि आनासागर चौपाटी से पैदल अपने घर जा रही थी घर के सामने से मंजु अग्रवाल के गले से झप्पटा मारकर एक सोने की चैन तोड़ कर ले गये थे।
-ःतरीका वारदातः-
उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण अपनी मोटरसाईकिल से अजमेर शहर में गलियों व सुनसान क्षेत्र में रेंकी करते है और वृद्ध व अकेली महिला नजर आने पर अपने साथी के साथ को महिलाओं गले से झप्पटा मारकर चैन तोड़ कर मोटर साईकिल से सुनसान गलीयों मे भाग जाते है। अभियुक्तगण से तोड़ी गई सोने की चैन व मोटरसाईकिल नम्बर क्स्.4ै.ब्।.2071 बजाज डिस्कवर, मोईन पैलेस होटल कमला बावड़ी थाना गंज ईलाके से बरामद की गई।

उक्त दोनों अभियुक्तगण से प्रारम्भिक पूछताछ से सामने आया है कि अभियुक्तगण द्वारा रैकी कर राह चलती महिलाओं के गले से झप्पटा मारकर चैन तोड़ कर फरार हो जाते है। अभियुक्तगण से गहनता से अन्य वारदातों के सम्बधं मे अनुसंधान जारी है। और भी कई वारदातें खुलने की सम्भवना है।
-ःगठित टीमः-
1. श्री लिखमाराम पुनि
2. श्री उगमाराम सउनि
3. श्री भगवान सिंह हैडकानि 218
4. श्री जगमाल दायमा हैडकानि 231(साईबर सैल प्रभारी)
5. श्री रामनिवास कानि 2137
6. श्री राजकुमार कानि 533

error: Content is protected !!