पुष्कर मेला नजदीक आने के साथ विवाद शुरू

पुष्कर। जैसे जैवे पुष्कर मेला नजदीक आ रहा है, नित नये विवाद खडे होते जा रहे हैं। शुक्रवार को जहां एक ओर पुलिस को पुरोहितों के विरोध का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी ओर पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गयी। अजमेर चौकी पर जब डिप्टी अरुण माचा का पुरोहितों के साथ मोटर साइकिल पार्किंग को लेकर विवाद हुआ तो पुरोहित भड़क उठे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में आश्वासन के साथ मामला शान्त हो गया। तीर्थ पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर ने बताया कि पुरोहित मेले में हर सहयोग देने के लिये तैयार हैं, लेकिन प्रशासन अपनी सीमाओं का ध्यान रखे।
दूसरी और अभी हाल ही में लोकार्पित हुये नये बस स्टैंड को लेकर पालिका में पक्ष और विपक्ष के पार्षद भिड़ पड़े। मौके नजाकत को देखते हुये अधिशासी अधिकारी को बैठक स्थगित करनी पड़ी। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि बस स्टैंड का आनन फानन में उद्घाटन कर दिया गया, जबकि वहां अभी भी मूलभूत सुविधायें नहीं हैं। बैठक स्थगित होने से मंत्री नसीम अख्तर भी निराश दिखी। उनकी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वे किस तरफ  जाये क्योंकि उन्होंने ही बस स्टैंड का लोकार्पण किया था। लेकिन अब बदली हुई परिस्थतियों में उन्हीं की पार्टी के पार्षदों के विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है। नेता प्रतिपक्ष शिवस्वरूप महर्षि ने नये बस स्टैंड को सही और उपयुक्त बताया और जल्द ही वहां पर सुविधायें विकसित करने की मांग की है। विवाद उस समय ज्यादा बढ गया जब तीर्थ पुरोहित संघ के संयोजक श्रवण पाराशर ने प्रशासन को रविवार तक की मोहलत देते हुये आन्दोलन की चेतावनी दे डाली।
error: Content is protected !!