“मधुमेह के विरुद्ध युद्ध”कार्यक्रम सम्पन्न

केकड़ी 8 सितंबर।
लॉयन्स क्लब केकड़ी द्वारा श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रांतीय मुख्य कार्यक्रम “मधुमेह के विरुद्ध युद्ध” सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं वादविवाद प्रयोग प्रतियोगिता आयोजित की गई। लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने कॉलेज छात्राओं को मधुमेह रोग से संबंधित जानकारी दी। सचिव लायन मनोज कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कैलाश गर्ग, लॉयन अरुण शाह, लॉयन अभय कुमार जैन, लायन डॉ बृजेश गुप्ता, महाविद्यालय के निदेशक चंद्र प्रकाश दुबे, राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के व्याख्याता डॉक्टर आर सी चौहान आदि ने मधुमेह विषय पर अपने अपने विचार प्रकट किए। संस्था निदेशक दुबे ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में सरोज जाट ने प्रथम स्थान एवं मीनाक्षी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में किरण चौधरी ने प्रथम स्थान एवं मीनाक्षी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को लायंस क्लब द्वारा मोमेंटो एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सेमिनार में खेमराज विजय, कमलेश शर्मा, ममता बैरवा, मीनाक्षी प्रजापत, महावीर वर्मा, राधेश्याम अहीर, सत्यनारायण जोशी, धर्मेन्द्र व्यास, गोविंद उचेनिया ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामलाल वर्मा ने किया।

error: Content is protected !!