असामाजिक तत्त्वों पर निगरानी व कार्यवाही हेतु मेले में होंगे पुख्ता प्रबंध

मेले में निगरानी हेतु पालिका में स्थापित कंट्रोल रूम में चौबीस घण्टे कार्य करेगा
केकड़ी। 9 सितंबर2018
नगरपालिका मण्डल द्वारा 11 से 20 सितम्बर तक आयोजित किये जा रहे सुप्रसिद्व तेजा मेले के दौरान इस बार शरारती व उच्छृंखल प्रवृति के लोग अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पाएगें। इन पर तीसरी आंख की कडी नजर रहेगी। इसके लिए पालिका मण्डल द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर दिए गए है। रविवार को नगर पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी व कमेटी सदस्यो के साथ सीसीटीवी नेटवर्क एवं पालिका कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल पेनल का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर कमेटी सदस्य ज्ञानप्रकाश राठी एवं सदस्य प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी,कैलाश खण्डेलवाल,रामलाल डसाणिया सहित पालिका कर्मी मौजूद थे। इस सम्बन्ध में मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि पालिका में स्थापित कंट्रोल रूम में चौबीस घण्टे पालिका कर्मी तैनात रहेंगे जो एलईडी पेनल पर एक साथ चल रहे सोलह कैमरो से मेला क्षेत्र की तमाम गतिविधियों पर लगातार कडी नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में कैमरे इस प्रकार लगाए गए है कि मुख्य मेला स्थल व लोक देवता तेजाजी की मुख्य थान सहित बीजासण माता मंदिर कडी निगरानी में रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो से इस स्थान पर महिलाओ सहित अन्य मेलार्थियो का अत्यधिक दबाव रहता है जिससे यहां शरारती व उच्छृंखल प्रवृति के लोगो द्वारा कई तरह की वारदातो व कारगुजारियो को अंजाम देने की अप्रिय घटनाए सामने आई है मगर इस बार वे पालिका मण्डल द्वारा इस स्थान सहित पूरे मेला क्षेत्र में किए गए सुरक्षा इन्तजामो के चलते अपने मंसूबो में कामयाब नही हो पाएंगे। और ऐसी घटनाओ की स्थिती में सीसीटीवी कैमरो से अपराधियो की तुरन्त पहचान हो सकेगी। पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि मेले में सुरक्षा हेतु असामाजिक तत्वों पर निगरानी व कार्यवाही हेतु होंगे पुख्ता प्रबंध किये जायेंगे।

error: Content is protected !!