राष्ट्रहित के सामाजिक सरोकारों का निर्वहन युवा संगठन पूरी तरह कर रहा है

केकड़ी 9 सितंबर2018।
अजमेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा माहेश्वरी नवयुवक मंडल केकङी के सहयोग से नारायणा मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चिकित्सा व परामर्श शिविर महेश वाटिका केकड़ी में आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सभी डॉक्टर्स ने पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ततपश्चात
ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजय शर्मा, मस्तिष्क एवम तांत्रिका रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत सिंह, आर्थोपेडिक डॉ गिरीश गुप्ता, पेट ,आँत ,एवम लिवर रोग विषेषज्ञ डॉ अमित सांघी, श्वांस एवम फेफडा रोग विषेषज्ञ डॉ देवेश कानूनगो ने क्रमबद्द रूप से रोगियों का परीक्षण कर आवश्यक रोगियों की निशुल्क ईसीजी सहित अन्य जांच करवाकर परामर्श दिया,शिविर संयोजक महावीर राठी ने बताया कि शिविर में अजमेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन के सम्पूर्ण जिले से आये कार्यकर्ताओ व स्थानीय नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चौधरी,मंत्री ममता न्याति,प्रगतिमण्डल महिला मंडल अध्यक्ष मंजू न्याति ने अपना सहयोग प्रदान किया।
शिविर सहसंयोजक रोहित राठी ने बताया कि शिविर में आये रोगियों को आवश्यक होने पर नारायणा मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जयपुर में उपचार कराने पर दस प्रतिशत की रियायत चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जाएगी। शिविर के समापन समारोह पर अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि रामरतन सोमानी,नाथू लाल न्याति व रामेश्वर प्रसाद काबरा थे व अध्यक्षता अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार कहाल्या ने की व समरोह के विशिष्ठ अतिथि मध्य राजस्थान प्रादेशिक महासभा महामंत्री विजय शंकर मूंदड़ा,संयुक्त मंत्री शिव कासट,राधामोहन शारदा,महिला संगठन जिला अध्यक्ष गुंजन मोदानी,अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन मध्य राजस्थान युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र रांदड,महामंत्री विजय तेला,क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राकेश चौधरी,माहेश्वरी मण्डल अध्यक्ष छीतर मल न्याति,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू चौधरी थे।सभी अतिथियों का अंशुल पोरवाल,सुनील कहाल्या,मयंक न्याति,कुशल माहेश्वरी,महावीर राठी,रोहित राठी,सुरेश शारदा,ललित नुहाल,मुकेश जाजू,पंकज रांधड, विजय तोषनीवाल,महेश काबरा ने तिलक लगाकर व उपरना ओढ़कर स्वागत किया,मुख्य अतिथि रामरतन सोमानी ने नवयुवक मंडल के इस प्रयास को सराहनीय बताते हुए इसे पीड़ित मानवता के प्रति सकारात्मक पहल बताया,समारोह अध्यक्ष
राजकुमार कहाल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रहित में माहेश्वरी युवा संगठन अपने सामाजिक सरोकार का निर्वहन भलीभांति कर रहा है,में युवा संगठन के जज्बे को सलाम करता हु युवा संगठन ने वृक्षारोपण,रक्तदान,योग शिविर सहित जो भी कार्यक्रम हाथ मे लिए वो सभी कार्यक्रम अपने निर्धारित लक्ष्य पर शत प्रतिशत खरे उतरे है इसके लिए में प्रदेश,जिला व स्थानीय संगठनों को हार्दिक साधुवाद ज्ञापित करता हु हमने एक लक्ष्य बनाया है कि क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर जो विजेता रहेंगे उनको देश के ख्यातिनाम प्रशिक्षको से प्रशिक्षण व संसाधन उपलब्ध कराकर राष्टीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ में भाग लेने योग्य बनाना भी है ,मुझे खुशी है कि आज हमारा संगठन युवाओ को अपनी शक्ति का उपयोग समाज व राष्ट्रहित में लगाने को प्रेरित करने में कामयाब हो रहे है,समारोह को मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के मंत्री विजय शंकर मूंदड़ा ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए युवा संगठन द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर के लिए बधाई दी,
नारायणा मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जयपुर के डॉ ने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे सामाजिक चिकित्सा शिविर के लिए संस्थान हमेशा तैयार है और इनमें आये रोगियों को विशेष सुविधा देने को भी हम प्रतिबध्द है,समारोह को महिला संगठन जिला अध्यक्ष गुंजन मोदानी,
क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष राकेश चौधरी ने भी सम्बोधित किया,
इससे पूर्व संगठन द्वारा चिकित्सा शिविर में सेवाएं देने वाले नारायणा मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जयपुर के डॉक्टर्स व स्टाफ सहित निरंजन मोदी शिविर संयोजक महावीर राठी व सहसंयोजक रोहित राठी,देहदान की घोषणा करने वाली समाज सेवी प्रभारानी मूंदड़ा व चार्टेड अकाउंटेंट्स अंकुर बियानी,श्रद्धा तोषनीवाल,नारायण बियानी को उपरना ओढाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया,राकेश चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!