केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने दिया अजमेर जिले को राष्टर््ीय पुरस्कार

अजमेर, 11 सितम्बर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्र्तगत जिला स्तर पर योजना के प्रभावशाली क्रियान्वन हेतु भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विज्ञाान भवन नई दिल्ली में अजमेर जिले को राष्टर््ीय अवार्ड सेें सम्मानित किया। यह सम्मान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामगोपाल यादव एवं भारत सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री अमरदीप सिन्हा ने प्रदान किया। यह पुरस्कार अजमेर के पूर्व जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने प्राप्त किया।

जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि गत वर्षों में जिले द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट सडक, सी.सी. ब्लाक सडक के रूप में गौरव पथ निर्माण मेंं उल्लेखनीय कार्य किये गये है । इसके अतिरिक्त जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के अनु जाति, अनु जन जाति एवं बीपीएल परिवारों को आजीविका सुधार हेतु कईं व्यक्तिगत लाभ के कार्य किये गये जिससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का योजनाबद्ध विकास होकर जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये कार्य जैसे आंगनबाडी निर्माण, खेल मैदान निर्माण, अनाज गोदाम निर्माण, मॉडल तालाब निर्माण, शमशान विकास कार्य, चारागाह विकास कार्य, वर्षा जल संरक्षण हेतु नाडी निर्माण एवं किचन शेड इत्यादि स्थायी एवं जनउपयोगी परिसम्मित्तियों के निर्माण के लिये नवाचार के साथ रचनात्मक सुधार की शुरूआत कर विभिन्न विभागों एवं योजनाओं के साथ प्रभावी तालमेल कर कार्य करवाये गयें। आजिविका के साधनों की पुख्ता व्यवस्था के लिये ग्रामीण क्षेत्र में निवास करनें वाले कमजोर वर्ग के परिवारों के लिये व्यक्तिगत लाभ के कार्य पशु आश्रय स्थल, वर्मी कम्पोस्ट एवं भूमि सुधार आदि के कार्य कराये गये।

error: Content is protected !!