तेजा मेले का विधिवत शुभारम्भ

नगर पालिका केकड़ी द्वारा आयोजित तेजा मेले का शुभारंभ आज झंडारोहण के साथ हुआ । प्रातकाल नगर के प्राचीन चारभुजा मंदिर से विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कर मेले का ध्वज लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल के नेतृत्व म मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी,कमेटी के सदस्य पार्षद ज्ञान प्रकाश राठी,पार्षद प्रतिनिधि केेलाश खण्डेलवाल,राजू चौधरी,रामलाल डसानियाँं,पार्षद प्रीतम जेन,शांतिलाल नायक,भेरू लाल साहू,धनराज नायक,महेंद्र रेगर,धनराज कछावा,महावीर माली,सुरेश सेन,सत्यनारायण माली,लोकेश साहू,मनीष मेहरचंदानी,अमन सोनी,सुरेश बेरवा,नगर पालिका कर्मी विमल दाधीच,रविन्द्र पराशर रामगोपाल डांगा सहित भाजपा कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए तेजाजी के स्थान पर पहुंचे यहां संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने तेजाजी की पूजा अर्चना कर नगर पालिका प्रांगण में ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया।
इसके बाद मेले के अवसर पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ समरोह पुर्वक हुआ, समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति केकड़ी के विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू, मंडी सचिव उमेश शर्मा थे। पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजू चौधरी,सभी पार्षदगण व भाजपा बूथ अध्यक्षो ने माल्यार्पण कर पगड़ी बंधवाकर व स्मृतिचिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर संसदीय सचिव गौतम ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति व भाईचारे को जीवंत बनाये रखते है नगर पालिका द्वारा आयोजित किये जारहे कार्यक्रमो का सभी आनंद ले नगर पालिका केकड़ी में हमारे भाजपा बोर्ड ने विकास के नए आयाम स्थापित किये है पूरे शहर में सीसी रोड,हाईमास्क लाइटे, रंगमंच स्टेडियम सहित लम्बी फेहरिश्त है अब शीघ्र ही कस्बे के चारो ओर रिंग रोड का निर्माण होगा इसके बबाद भारी वाहनों की रेलपेल से कस्बेवासियों को निजात मिलेगी,में सभी को तेज मेले की शुभकामनाएं देता हूं।पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों सहित सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियो,पार्टी कार्यकर्ताओं,खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि पालिका बोर्ड ने संसदीय सचिव गौतम के मार्गदर्शन में पहलीबार विशाल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया है जिसके लिए मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी के नेतृत्व में पूरी कमेटी ने कई दिनों की मेहनत से कार्यक्रम को अंजाम तक पहुचाया इसके लिए में बधाई देता हूँ,पालिका बोर्ड पिछले साढ़े तीन वर्षों से नगर में विकास कार्यो में ततपरता से जुट है इसी का परिणाम है कि आज बारिश में भी सभी कार्य निर्विध्न सम्पन्न हो रहे है सभी कार्यक्रम आपके अपने है इसमें सहयोग प्रदान करे । कबड्डी का उदघाटन मुकाबला पार्षदों की टीम व महिला पार्षद के प्रतिनिधियों की टीम के बीच हुआ जिसमे पार्षद प्रतिनिधियों की टीम विजयी रही,

आज के मुकाबलेभव विजेता
गुलगांव ने कालेड़ा कंवर जी को 31 अंको से ,भारतीय जनता युवा मोर्चा केकड़ी ने मेवदा को 3 अंको से,फतेहगढ़ ने गुलगाँव सेकिंड को 30 अंको से सुंपा ने चण्डालि को 13 अंको से,सरसडी सेकिंड ने कुशायता को 13 अंको से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
ये है प्रतियोगिता के निर्णायक
रामधन चौधरी,रामेश्वर खटीक,बनवारी वैष्णव,नन्दलाल जेतवाल, तोताराम खटीक,गोपाल गुर्जर,सुरेश शर्मा,गणेश चौहान,रतन लाल जाट,।

error: Content is protected !!