उपकारागृह में सम्पन्न हुई आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला

बिजयनगर रोड स्थित उप कारागृह में द आर्ट ऑफ लिविंग ब्यावर परिवार की शिक्षिका श्रीमति ऋतु अग्रवाल के मार्गदर्शन में बंदी भाईयों के लिए 7 दिवसीय प्रिजन स्मार्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षिका ऋतु अग्रवाल ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर द्वारा इस कोर्स की रूपरेखा विशेषतः बंदियों, उग्रवादियों, आतंकवादियों आदि के लिए ही रची गयी है, यह उनके मानसिक, शारीरिक तथा भावनात्मक स्तर पर कार्य करता है तथा उनके भीतर की नकारत्मकता व तनाव को दूर करता है तथा उनकी सोच व मन को सकारात्मक बनाने में मदद करता है।
जेल में सभी बंदी भाइयों ने पूरे उत्साह के साथ इस शिविर में भाग लिया तथा भिन्न प्रकार के प्राणायाम, ध्यान व सुदर्शन क्रिया का अनुभव प्राप्त किया। इसी के साथ उन्होंने भविष्य में भी इस योग साधना से जुड़े रहने का तथा दूसरे लोगो मे भी परिवर्तन लाने के प्रयास करने का प्रण लिया।
जेलर भोजा सिंह जी ने भी कार्यक्रम तथा इसकी मदद से बन्दियों की विचारधारा में आये सकारात्मक परिवर्तन को सराहा।
जेल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती ऋतु अग्रवाल को धन्यवाद पत्र प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान आर्ट ऑफ लिविंग ब्यावर परिवार के सदस्य खुशाल खत्री, अनुभव जैन, यश वैष्णव, अंकुर बाफना, ईशान कुमावत द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई।

error: Content is protected !!