वर्षो बाद बेहतरीन कवि सम्मेलन हुआ केकड़ी में

केकड़ी 17 सितंबर।
नगर पालिका केकडी द्वारा तेजा मेला के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में रविवार रात्रि को नगर पालिका रंगमंच पर आज विशाल कवि सम्मेलन संपन्न हुआ कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि न्यूज 18 राजस्थान के स्टेट हेड श्रीपाल शक्तावत थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने की विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व प्रसिद्ध ब्लॉग लेखक एसपी मित्तल व केकड़ी पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय कटारिया उपस्थित थे, प्रारंभ में अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया ,इसके बाद अतिथियों व कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि डॉ हरिओम पंवार मेरठ,अरुण जैमिनी दिल्ली,गौरी मिश्रा नैनीताल,शंभू शिखर पटना,दिनेश देसी घी इंदौर,जानी बैरागी धार मध्य प्रदेश,उमेश उत्साही जयपुर, अशोक चारण जयपुर,मंच संचालक बुद्धि प्रकाश दाधीच केकड़ी का पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल मेला कमेटी के संयोजक सुरेंद्र जोशी,कैलाश खंडेलवाल,रामलाल डसानिया ज्ञान प्रकाश राठी,अर्जुन सिंह शक्तावत,राजेंद्र विनायका धनराज नायक,धनराज कच्छावा महावीर माली,शांतिलाल नायक,महेंद्र रेगर,सुरेश सेन,भेरू लाल साहू,मनीष शर्मा,मनीष मेहरचंदानी,अमन सोनी,लोकेश साहू,रितेश जेन,ज्ञान प्रकाश राठी,प्रीतम जेन,इंदु मित्तल व पालिका अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता ने स्वागत किया,कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल व अधिशाषी अधिकारी गजेंद्र सिंह रलावता का भी मेले में कार्यक्रमो की सफलतम श्रंखला के आयोजन हेतु स्वागत किया गया ।समारोह को सम्बोधित करते हुए संसदीय सचिव गौतम ने नगरपालिका मण्डल केकड़ी द्वारा बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी साथ ही कांग्रेस पार्षदों द्वारा बोर्ड बैठक में इसके विरोध करने को जनता केवतिरस्कार वाला कदम बताते हुए पूर्व में भी मेले के कार्यक्रमो में अवरोध पैदा करने वाला बताया गौतम ने पालिका रंगमंच व नगर में सड़कों के कराये गए प्रमुख सड़क निर्माण कार्यो को बताया व कहा कि शीघ्र ही खेल स्टेडियम व रिंग रोड का निर्माण भी हो जाएगा अपने विधायक काल मे हुए विकास कार्यो को गिनाते हुए कांग्रेस राज में हुए कार्यो से तुलना करने की जनता से मांग की उन्होंने विपक्ष को ललकारते हुए अपने कार्यो का ब्यौरा जनता के समक्ष रखने को कहा साथ ही उनके शासनकाल में क्षेत्र में अमन चैन की बात कही जबकि विगत शासन में केकड़ी व सरवाड़ में कई बार माहौल खराब हुआ इन सब बातों को जनता भूली नहि है और समय पर जवाब देगी हमारे से यदि कोई कमी रही तो हम आगे आने वाले समय म शेष रहे कार्य करेंगे,मुख्य अतिथि शक्तावत ने पालिका द्वारा आयोजित कार्यक्रमो को बेहद सराहनीय बताया व इन्हें ओर आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाये दी,
ततपश्चात सरस्वती वंदना व इसके साथ ही पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल की धर्मपत्नी इंदु मित्तल ने आई मोदी की सरकार,,,गीत प्रस्तुत किया,पटना से आये कवि
शम्भू शिखर ,तुम तोड़ो ओर हम निभाते रहेंगे
,राहुल पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा आधार तेरा जाली जिसका कोई लिंक नही है,तथा बिहार के नेताओ पर व्यंग्य करते हुए सबसे ईमानदार नेताओ का प्रदेश बताया। जयपुर से आये कवि अशोक चारण ने जेएनयू में सेनिको को बलात्कारी बताने पर कविता पढ़ी,केसर की क्यारियों में बर्फीली वादियों में,,,,तथा जंग नही लग जाये वीरता के खंग पर ,,,चीन से तनातनी पर ये लाल बवंडर आया है गीत सुनाया,
दिनेश देशी घी ने बाबाओ पर व्यंग्य करते हुए तो समझे सच्चा ह वो निकला झूठा डेरा व बता मेरे यार ,,,
गोरी मिश्रा नैनीताल ने “में तुम्हे अपनी मुहब्बत से मालामाल कर दूंगी,मीले तारीफ इस धरती से तो नैनीताल कर दूंगी सहित श्रृंगार रस की कविताएं सुनाई,
उमेश उत्साही ने ऐसा पहली बार लगा कि देश अभी आजाद हुआ है व शूल नही त्रिशूल लगे है ,,,,
अरुण जेमिनी हरियाणा ने हरिओम पंवार ने ऐसा कुछ कर जाओ की पूरा देश देखता रह जाये सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मोदी द्वारा किये गए कार्यो की तारीफ में व उनके द्वारा किये गए वायदों को भी व्यंग्य के माध्यम से सुनाकर दर्शको की वाहवाही पाई,कविसम्मेलन का सफल मंच संचालन कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने करते हुए बीच बीच मे अपने चुटीले अंदाज में दर्शको को गुदगुदाया,कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल की धर्मपत्नी इंदु मित्तल के जन्मदिवस पर मंच पर केक काटा गया व सभी उपस्थित अतिथियों व कवियों ने उनका स्वागत करते हुए शुभकामनाये दी,मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी को भी उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाये देते हुए स्वागत किया गया।कवि सम्मेलन में केकड़ी व आस पास के क्षेत्र से आये हजारो श्रोताओ की रिकार्डतोड़ उपस्थिति कविसम्मेलन की सफलता को बयां कर रही थी।

error: Content is protected !!