विदेशों में योग शिक्षक बनने का मिलेगा अवसर

भारतीय गुणवत्ता परिषद् की योग परीक्षा 22 सितंबर से

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में योग से कैरियर बनाने के उद्देश्य से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग में दिनांक 22 व 23 सितंबर को भारतीय योग गुणवत्ता परिषद की प्रथम व द्वितीय लेवल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष इस परीक्षा में प्रथम लेवल में 25 विद्यार्थी व द्वितीय लेवल में 20 विद्यार्थी बैठ रहे हैं। परीक्षा का आयोजन मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट के सहयोग से किया जा रहा है। उक्त परीक्षा से विद्यार्थी के पास क्वालिफाइड योगा सर्टिफिकेट भारत सरकार से प्राप्त होता है उक्त परीक्षा पास कर लेने के बाद में विदेशों में योग सिखाने के लिए आप क्वालिफाइड होकर विदेशों में नौकरी आसानी से प्राप्त हो जाती है पर उसके लिए भाषा पर नियंत्रण आवश्यक है। डॉ0 लारा शर्मा ने बताया कि परीक्षा में बैठने के लिए इण्डियन योग एसोशिएशन की वैबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड हो चुके हैं।

(डॉ. लारा शर्मा)
योग विभाग
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!