विशेष बच्चों ने नृत्य कर गणपति की आराधना की

आज दिनांक 20-9-18 को तृतीय *पर्यावरणमित्र गणपति महोत्सव* का सातवाँ दिन ज़ोर शोर से मनाया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर मुहिम की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि डॉक्टर अनुपमा टेलर , सुप्रसिद्ध व्यवसायी हेमंत भाटी , शिव कुमार बंसल आज के कार्यक्रम के अतिथि थे।
साँयक़ालीन आरती ठीक 7.45 पर की गयी और इस के बाद यूनाइटेड अजमेर द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों व गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक स्मिता भार्गव ने जानकारी दी कि मीनू मनोविकास स्कूल के बच्चों ने ‘ओ माई फ़्रेंड गणेशा’गीत पर मनभावन नृत्य किया और सब का दिल जीत लिया।
कला अंकुर संस्था से जुड़े युवा कलाकारों ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सब को लगातार तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया।
*आप का मंच* कार्यक्रम के अंतर्गत गणेशोत्सव का मंच पुनः अजमेर के टैलेंट का साक्षी बना।
अतिथियों द्वारा मिट्टी के गणपति व आप का मंच कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गयी।
कार्यक्रम के अंत में अनिता भार्गव द्वारा उपस्थित अतिथियों व अजमेरवासियों को धन्यवाद
प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सौरभ रघुवंशी ने किया।

error: Content is protected !!