भक्तामर पाठ का आयोजन व सामुहिक आरती

अन्तर्मना पद्मप्रभु गुरू भक्त परिवार व पुलक जन चेतना मंच व महिला जागृति मँच ,के सानिध्य में बडा धडा पंचायत नसियां में पर्वराज पर्यूषण के उत्तम तप दिवस पर 48 दीपक द्वारा संगीतमय भक्तामर पाठ का आयोजन व सामुहिक आरती कार्यक्रम मंच के द्वारा किया गया।

मंच के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में 108 मुनि श्री प्रसन्न सागर की 66 दिवसीय मोन व्रत और उपवास की तप साधना की सम्यक सफलता की कामना एंव अनुमोदना करने के लिए भक्तामर का पाठ रखा गया । सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं ने आनंद एवं भक्तिमयी वातावरण में इस पाठ का आनंद लिया । इसके पूर्व रोजाना की भांति आज प्रातः जिंनेन्द्र अभिषेक ,शांतिधारा ,आरती,नित्य नियम पूजन ,उत्तम तप धर्म विधान पूजन सुदीप सोनी के निर्देशन मैं आयोजित हुआ ।

अंत में महिला मंच की अघ्यक्ष रोशनी सोगानी ने आए हुऐ सभी धर्मप्रेमी लोगो का आभार व्यक्त किया । इस कार्यक्रम में मनोज रूप श्री मडोसिया विजय रोशनी सोगानी अमित ज्योति बैद रूपल सुरेष गोधा मनीष-अंजू अजमेरा संतोष अचला सिंगी राकेश दोसी नीलम बाकलीवाल सुनील गंगवाल,अनिल गदिया बसंत सेठी प्रेमचंद पाटनी ताराचंद सेठी धनकुमार लुहाडिया मुकेश पाटोदी, नितिन दोसी नरेन्द्र गोधा अरूण सेठी अनिल गदिया मुकेष सेठी प्रकाश पाटनी मनीष जैन पदम सोगानी, जितेन्द्र बडजात्या ,विजय पांड्या,सुनिल सेठी, अशोक गदिया श्रंयास अनिता पाटनी, रीतू सोगानी , रवि ममता गंगवाल पदम कमलेश चाँदवाड निरंजन रीमा पांड्याआदि समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

इसी क्रम में शुक्रवार को इसी नसिंया में सांय 7.30 बजे से भक्ति नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है ।

error: Content is protected !!