नसियां में महामंत्र महाअर्चना महोत्सव

अजमेर। श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति द्वारा छोटे धड़े की नसियां में चल रहे चातुर्मास की 18 नवम्बर को पूर्णाहुति होने जा रही है। इससे पूर्व अन्तर्मना त्रयदिवसीय वर्षायोग निष्ठापन्न पिच्छिका परिवर्तन और मंगल विदाई प्रभावना महोत्सव 16 से 18 नवम्बर के बीच अन्तर्मना प्रसन्न सागर महाराज के ससंघ सान्निध्य में मनाया जा रहा है।
शनिवार को दूसरे दिन महामंत्र महाअर्चना महोत्सव के दौरान उपस्थित जैन धर्मावलम्बियों को मुनिश्री ने संबोधित करते हुए बताया कि णमोकार अनुष्ठान 5 पद 35 अक्षर और 58 मात्राओं का अनुठा और अद्भुत मंत्र है। पंचनमस्कार मंत्र को पाश्र्वकुमार जैन ने मरते हुए नाग नागिन को सुनाया तो वे मंत्र के प्रभाव से यक्ष यक्षिणी बन गए। जीवन्धर कुमार जैन ने श्वान को नमस्कार मंत्र सुनाया तो वह मरकर स्वर्ग में चित्रानन्द देव हुआ। इस अवसर पर हजारों जैन धर्मानुयायी कार्यक्रम में शामिल हुए। त्रयदिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन 18 नवम्बर रविवार को प्रथम सत्र में सुबह 7 बजे से विश्वशांति महायज्ञ, भाग्यशाली पंचतीर्थ, मंगल कलश पात्र चयन, भव्य पिच्छिका परिवर्तन एंव मंगल विहार विदाई का आयोजन होगा। रविवार को मुनि प्रवर प्रसन्न सागर महाराज अजमेर से बिजोलिया पाश्र्वनाथ के लिए अहिंसा संस्कार पद यात्रा का शंखनाद करेंगे।
error: Content is protected !!