एक अक्टूबर से राजकीय चिकित्सालय समय में परिवर्तन

ब्यावर, 26 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी मेवाड़ीगेट व एडपोस्ट डिस्पेन्सरी चांगगेट का समय एक अक्टूबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक के लिए परिवर्तित हो गया है। पीएमओ ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत चिकित्सालय का समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक एवं सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा तथा रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिनों में चिकित्सालय का समय प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का रहेगा। –00–

विद्युत आपूर्ति बांधित
ब्यावर, 26 सितम्बर। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ द्वारा 220/33 केवी सब स्टेशन से जारी 33 केवी जवाजा फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 27 सितम्बर को दोपहर 2 से सांय 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के कैलाश चंद जैन के अनुसार 33/11 केवी सबस्टेशन से निकलने वाले फीडरों से जुड़े क्षेत्रों में नून्द्रीमालदेव, गोहाना, दुर्गावास, राजियावास, शेखावास, जवाजा, कोटडा- काबरा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। -00-
निशुल्क सर्जरी गॉल ब्लेडर कैम्प 7 अक्टूबर को
ब्यावर, 26 सितम्बर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में लॉयन क्लब ब्यावर क्लासिक द्वारा निशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प 7 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। कैम्प के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
पीएमओ ने बताया कि राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में 7 अक्टूबर को आयोजित निशुल्क गॉल ब्लेडर सर्जरी कैम्प के प्रभारी डॉ. दिलीप चौधरी होंगे एवं ऑपरेशन डॉ.श्रीराम गोयल व एकेएच ब्यावर की सर्जिकल टीम द्वारा किये जाएंगे। कैम्प में डॉ.पुखराज चौधरी व डॉ. संजना बागोटिया एवं ओ.टी. स्टाफ भी सेवाएं देंगे।
उन्होंने बताया कि कैम्प में मरीज का रजिस्ट्रेशन व समस्त जांच नैत्रा/ई.एन.टी.वार्ड में शिफ्ट/भर्ती किया जाएगा तथा ऑपरेशन बाद वही रखा जाएगा। मरीजो के निकाले गये पिताश्य की बायोप्सी की जांच हेतु क्लब द्वारा कार्यावाही की जाएगी। नर्सिंग अधीक्षक कैम्प हेतु फिमेल सर्जिकल वार्ड में प्रत्येक पारी में दो-दो नर्सिंग स्टाफ व दो-दो वार्ड बॉय की अतिरिक्त व्यवस्था करेंगे। उक्त कैम्प के दौरान ऑपरेशन एकेएच के ओ.टी.प्रथम में किये जाएंगे। –00–

error: Content is protected !!