रूमाल झपट्टा और लेग क्रिकेट खेल कर मचेगा धमाल

तन ,मन , मस्तिष्क को तनावमुक्त करने के लिए बचपन में लौट कर उन्हीं खेलों को खेलना एक तनावमुक्ति का एक ज़रिया हो सकता है।
यूनाइटेड अजमेर मुहिम की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि पचपन से बचपन की ओर लौटने के लिए और बच्चों को कम्प्यूटर और स्मार्टफ़ोन से दूर रखने के लिए हर माह की भाँति इस माह के आख़िरी रविवार दिनांक 30-9-18 को रीजनल कॉलेज के सामने वाली चौपाटी पर प्रातः सात बजे से नौ बजे तक ‘स्वस्थ अजमेर’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
ऐरोबिक्स , जुम्बा , योग व ध्यान सहित लट्टू , कंचे , सतोलिया आदि खेल होंगे ।
स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रदीप अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस बार के कार्यक्रम में अन्य खेलों के अतिरिक्त रूमाल झपट्टा व लेग क्रिकेट भी खेला जाएगा।
संजय टाक ने जानकारी दी कि इस बार महावीर इंटरनैशनल व फ़्लाइइंग बर्ड्ज़ संस्था के साथी ख़ास मेहमान होंगे ।

error: Content is protected !!