अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा की बैठक आयोजित

आज दिनंाक 28 सितम्बर शुक्रवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर के पदाधिकारियों और संस्था सदस्यों की एक संयुक्त बैठक संस्था कार्यालय टॉय वर्ल्ड मदारगेट अजमेर पर आयोजित हुई।
बैठक में संस्था द्वारा आगामी दिनों में किये जाने वाले विभिन्न सेवा कार्यों की रूपरेखा तैयार करी गयी। साथ ही बैठक का मुख्य उद्ेश्य श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव में संस्था द्वारा किये जाने विभिन्न कार्यक्रमों की भी सूची तैयार करी गयी।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल व देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अजमेर में दिनांक 5 अक्टूबर से आयोजित होने वाले श्री अग्रसेन जयंति महोत्सव में सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था तथा अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा द्वारा संयुक्त रूप से सभी कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा, जिसमें सर्वप्रथम अग्रवाल समाज की अग्र हुंकार रैली में दोनों संस्थाओं के लगभग 201 सदस्यों एवं संस्था सदस्यों के परिवारजन एवं महिलाओं को भी शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
संस्था कोषाध्यक्ष जय गोयल ने बताया कि दोनों संस्थाओं द्वारा दिनांक 6 अक्टूबर को अग्रवाल स्कूल अजमेर में आयोजित होने वाले श्री अग्रसेन मेले में प्रति वर्ष की भांती इस वर्ष भी निःशुल्क जल की व्यवस्था करी जाएगी। दिनांक 7 अक्टूबर रविवार को अग्रवाल स्कूल अजमेर में एक विशाल मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अजमेर के ख्याति प्राप्त विभिन्न क्षे़त्रों के डॉक्टर अपनी निःशुल्क सेवाऐं प्रदान करेंगे।
साथ ही दिनांक 10 अक्टूबर को श्री अग्रसेन जयंति के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा में संस्था द्वारा श्याम बाबा की सवारी निकाली जायेगी। सवारी में श्री श्याम बाबा की ज्योत करी जाएगी और बाबा के भजनों पर झूमते हुए संस्था सदस्य और समाज बंधू एवं मातृ शक्ति बाबा के निशान हाथ में लिये शोभायात्रा में शामिल होंगे।
इसके साथ दिनांक 30 सितम्बर रविवार को जयपुर में आयोजित होने वाले अग्र-महाकुम्भ में भी सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था के अग्रवाल जन एवं महिलाऐं सम्मिलित होंगे।
आज की बैठक में मुकेश गर्ग, यतीश अग्रवाल, शिव शंकर अग्रवाल, कमल गर्ग, के के शर्मा, राहुल गोयल, जय गोयल, चन्दकरण अग्रवाल, एस एन मोदी, अशोक गोयल, कृष्णा गोयल, चितलेश बंसल, राजेश गोयल, जितेंद्र गोयल आदि संस्था सदस्य उपस्थित रहे

error: Content is protected !!