परम सुख दाता है कृष्ण

ब्यावर, 28 सितंबर। मानव कल्याण सेवा संस्थान की ओर से सुभाष उद्यान में रसमयी रासलीला का आयोजन हो रहा है। इसमें वृंदावन से आए लोक कलाकार भगवान श्रीकृष्ण द्वारा द्वापर युग में की गई लीलालों का सजीव मंचन कर रहे हैं।
ठाकुरजी की लीला सुनाते हुए स्वामी सीताराम शर्मा ने कहा कि गोपियां चाहती थी कृष्ण हमारे पति बनें। गोपियों को कृष्ण के संग आनंद आता था। कृष्ण परम सुख दाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने माखन चोरी लीला भी गोपियों को आनंद देने के लिए की थी। उन्होंने कहा कि अगर पत्नी अपने पति से छल-कपट करे तो अभागी है। परमात्मा को पाने के लिए कपट को छोड़ना पड़ेगा। गोपियों के घर में सखाओं के साथ बालकृष्ण की माखन चोरी लीला देखकर श्रोता आनंदित हो गए। ठाकुरजी ने सभी भक्तों को माखन मिश्री का प्रसाद दिया। संयोजक रामगोपाल अग्रवाल, मुन्ना प्रजापति, सुमित सारस्वत, नटवर अरोड़ा ने बालकृष्ण का पूजन किया। रासलीला में मिथलेश अग्रवाल, साधना सारस्वत, सुमित्रा प्रजापति, सुनीता कुमावत, जसोदा अग्रवाल, हर्षिता गोयल, ज्योति अग्रवाल, लक्ष्मी शर्मा, तनीषा सोनी, प्रमिला शर्मा, भारती कुमावत, उषा बंसल, पिंकी अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, माधुरी बंसल, अंजू गर्ग, मीनू शर्मा, विजयलक्ष्मी सहित बड़ी संख्या में रसिक भक्त शामिल हुए।

error: Content is protected !!