मदन लाल सैनी ने मोदी के सभास्थल का भमि पूजन किया

अजमेर 29 सितंबर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन लाल सैनी ने आज 6 अक्टूबर को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में प्रस्तावित गौरव यात्रा समापन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी की रैली को लेकर कायड़ विश्राम स्थली में भूमि पूजन किया इस अवसर पर श्री सैनी ने कहा कि यह अजमेर के लिए गर्व की बात है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अजमेर आ रहे हैं तथा उनके अजमेर आगमन से अजमेर ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र में एक संदेश जाएगा क्योंकि अजमेर राजस्थान के मध्य में होने के साथ ही एकता व सद्भाव की भूमि है इस भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री सैनी के साथ पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सदस्य श्री नारायण पंचारिया धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बीपी सारस्वत ,शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव, महापोर धर्मेंद्र गहलोत,संपत सांखला, शिव शंकर हेड़ा, विधायक भागीरथ चौधरी ,सुरेश रावत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया ,पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री किशन सोनगरा, धर्मेश जैन, पुर्णा शंकर दशोरा, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक ,दीपक सिंह राठौड़, मनीष मारोठिया, तुलसी सोनी, जयकिशन परवानी, रमेश सोनी, अनुपम गोयल, मुंसिफ अली खान ,ओम प्रकाश भडाना, हरीश झाम्ननी,मुकेश खिंची, रमेश मारू सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे
सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर पराक्रम पर्व के तहत आज प्रदेश अध्यक्ष श्री सैनी ने बजरंगगढ़ चौराहे स्थित विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत के सैनिकों को सर्जिकल स्ट्राइक के लिए बधाई देते हुए बताया कि जिस प्रकार से पाकिस्तान प्राधिकृत कश्मीर की सीमा में घुसकर भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान को उसी की भाषा में सबक सिखाया उसी प्रकार आतंकवाद के खात्मे के लिए भी भारतीय जनता पार्टी संकल्प बद्ध है इससे पूर्व स्थानीय होटल के सी इन में श्री सैनी ने भाजपा शहर जिला की बैठक लेते हुए आगामी 6 अक्टूबर को होने वाली प्रधानमंत्री जी की विराट रैली में अजमेर शहर की प्रभावी सहभागिता को लेकर चर्चा की इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री नारायण पंचारिया श्री ओंकार सिंह लखावत
शिव शंकर हेड़ा धर्मेंद्र गहलोत पुणे शंकर दशोरा धर्मेश जैन सोम रतन आर्य रमेश सोनी जय किशन परवानी प्रवीण जैन संजय अरोड़ा अनीश मोयल दिपक सिंह राठोड रविंद्र जसोरिया विनीत कृष्ण पारीक रचित कच्छावा सतीश बंसल सलीम खान राजीव भारद्वाज बगरू अशोक शर्मा रोहित यादव धर्मेंद्र शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
अनीष मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!