असू चंड का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय

इस वर्ष सिंधी युवा संघ ने असू चंड का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। असू चंड सिंधी समुदाय का दूसरा सबसे बड़ा व पावन त्यौहार है, जो कि इस वर्ष 10 अक्टूबर 2018 को मनाया जायेगा। इस वर्ष से सिंधी युवा संघ अजमेर असू चंड को भव्य रूप में मनाने की परंपरा अजमेर शहर में शुरू करने जा रहा है। जिसके तहत भगवान श्री झूलेलाल की महाज्योत का नगर भ्रमण कराया जायेगा जिसमे अनेको सिंधी युवा अपने अपने वाहनों पर जुलुस के रूप में चलेंगे। इस कार्यक्रम में गीत होगा, संगीत होगा, ढोल होंगे, शहनाइयाँ होंगी तथा सिंधु संस्कृति व एकता का संगम होगा। यात्रा के मार्ग में पथ-पथ पर जोशीले युवाओं का उत्साह बढ़ाएगा – छेज नृत्य (सिंधी डांडिया)। विभिन्न स्थानों पर रुकते हुए नौजवान सिंधी धुनों पर कदम से कदम व ताल से ताल मिलकर छेज करेंगे तथा मौज, उत्साह व आनंद के साथ समारोह को आगे बढ़ाएंगे, अंत में महाज्योत का विधिपूर्वक जलार्पण किया जायेगा।
यात्रा का मार्ग : ईदगाह रोड सब्जी मंडी झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर(आरम्भ), झूलेलाल चौक आशा गंज(पहला पड़ाव), हासी बाई उडेरोलाल मंदिर(दूसरा पड़ाव), श्री सीता गौशाला, लौटनी देवी मंदिर(तीसरा पड़ाव), सिंधु वाड़ी कम्युनिटी हाल, गुरु नानक कॉलोनी गेट, नानक का बेड़ा पानी की टंकी, नसरपुर मंदिर (चौथा पड़ाव), ठठेरा चौक, हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक झूलेलाल मंदिर(पाँचवा पड़ाव), प्लाजा सिनेमा, ग्रैंड मैजेस्टिक होटल, जैन नमकीन भंडार, क्लॉक टॉवर थाना से मदार गेट चौक पर समापन।
समाज का हर सदस्य सशक्त बने, एक बने, समृद्ध बने तथा अपनी मातृ संस्कृति पर गर्व करे, यही इस यात्रा का उद्देश्य है। इस शुभ अवसर पर सिंधी युवा संघ अजमेर के सभी नागरिकों को आमंत्रित करता है कि वे इस आयोजन का भागीदार बनकर भरपूर आनंद उठाएं। वाहन रजिस्ट्रेशन अभी चालू है l

error: Content is protected !!