ऋषि मेले में ऋग्वेद पारायण यज्ञ

अजमेर। पुष्कर रोड स्थित ऋषि उद्यान में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती के 129वें निर्वाण दिवस की स्मृति में तीन दिवसीय ऋषि मेला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को दूसरे दिन का शुभारम्भ ऋग्वेद पारायण यज्ञ से हुआ। ब्रह्म आचार्य सत्यानन्द वेदवागीश और पुरोहित ब्रह्म अमित के सान्निध्य में यज्ञ किया गया। इसके बाद परोपकारी पत्रिका की स्वर्ण जयन्ती सम्मेलन, राष्ट्रीयता में आर्य समाज की भूमिका सहित स्नातक सत्र के साथ कई कार्यक्रम संपन्न  हुए। इसके बाद आयोजित वैदिक सम्मान समारोह में दीपचन्द आर्य पुरस्कार डॉ. प्रशस्य मित्र को दिया गया। उन्हें 21 हजार रुपये की सम्मान राशि भेंट की गई। कार्यक्रम के अन्तिम सत्र में गोहत्या विषय पर हृदय को हिला देने वाली फिल्म भी दिखाई गई।
error: Content is protected !!