भामाशाह योजना का सामाजिक अंकेक्षण मंगलवार को

केकड़ी 1 अक्टूबर।
भामाषाह योजना का सामाजिक अंकेक्षण आज नगरपालिका केकड़ी मे कराया जाएगा जिसमें शहरी क्षेत्र के प्रत्येक भामाषाह लाभार्थी अपने द्वारा 1 अप्रेल 2018 से 31 अगस्त 2018 तक के प्राप्त लाभों की जानकारी प्राप्त कर सकता है। लाभार्थी भामाषाह योजना प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के हस्तांतरित कियें गए लाभों का ब्यौरा प्रषासनिक प्रतिवेदन में देख सकते है।
ब्लॉक सांख्यिकी एवं भामाषाह अधिकारी आशीष यादव ने बताया की भामाषाह षिविर में यदि किसी व्यक्ति का भामाषाह कार्ड नहीं है तो कार्ड बनवाने संषोधन करवाने की व्यवस्था है साथ ही भामाषाह कार्ड बन गया है पर सरकारी लाभ खाते में नही मिल रहा तो अपना पेंषन नम्बर, नरेगा, छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेषन नम्बर आदि जुडाने की व्यवस्था भी षिविर में की जायेगी।

error: Content is protected !!