राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पदों के लिए ज्ञापन सोंपे

केकड़ी 1 अक्टूबर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केकड़ी में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों पर नियुक्ति के सम्बन्ध में छात्र संघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी, केकड़ी एवं कार्यवाहक प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। छात्र संघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर ने बताया कि महाविद्यालय में प्राचार्य, उप प्राचार्य का एक पद रिक्त चले आ रहे हैं। व्याख्याता के हिन्दी में एक, अंग्रेजी में एक, रसायन विज्ञान में एक, भौतिक विज्ञान में एक, गणित में एक, प्राणी शास्त्र में एक, समाज शास्त्र में एक, राजनीति विज्ञान में चार, इतिहास में तीन एवं अर्थशास्त्र में एक, ईएएफएम में एक पद तथा शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त चला आ रहा है। इसी प्रकार गैर शैक्षणिक पदों में सहायक लेखाधिकारी का एक पद, कनिष्ठ सहायक के दो पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी का एक पद, प्रयोगशाला सहायक के पांच पद, लेब बॉय के पांच पद बुक लिफ्टर का एक पद तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के तीन पद रिक्त चल रहे हैं, वहीं कार्यालय स्टाफ भी पूर्ण नहीं है। छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों को सूचित किया जा चुका था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा महाविद्यालय में कोई नियुक्ति नहीं हुई। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ महासचिव रविसिंह राठौड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चेतन डसाणियां, जिला महासचिव विनोद आचार्य, देवराजसिंह राठौड़, राकेश चौधरी, शीशराम खटाणा, रवि मीणा, दीपक डसाणियां, रामलाल धाकड़, आशीष मीणा, क्रांतिचन्द चौधरी, अंजली वैष्णव, किरण मेघवंशी, भैरूलाल गुर्जर सहित सैंकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

error: Content is protected !!